The Lallantop

'पापा ने मम्मा को मारा है...' 4 साल की बच्ची ने पेंटिंग बना किया कातिल को बेनकाब

Jhansi Murder Case: सोनाली की 4 साल की बच्ची ने मीडिया को बताया कि "पापा ने पहले मम्मा को मारा, फिर फांसी लगा दी. बाद में उनके सिर पर चोट भी मारी और फिर एक बोरी में बंद कर फेंक दिया".

post-main-image
बेटी के पिता संजीव त्रिपाठी (तस्वीर : इंडिया टुडे)

उत्तर प्रदेश के झांसी मे 27 साल की सोनाली बुधौलिया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई. सोनाली के घर वालो ने उसके पति संदीप बुधौलिया और उसके परिवार वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. सोनाली की चार साल की बच्ची भी मीडिया से बात करते हुए इसी बात की गवाही देती है. साथ ही बच्ची ने एक पेंटिंग बनाकर भी इसे दर्शाया.

इंडिया टुडे से जुड़े प्रमोद कुमार गौतम के मुताबिक सोनाली और संदीप बुधौलिया की शादी 2019 में हुई थी. संदीप, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (MR) का काम करता था. दोनों झांसी के पंचवटी में रहते थे. हाल में सोनाली अपने ममेरे भाई की शादी में गई थी. लेकिन पति संदीप ने फोन कर उसे तुरंत घर आने को कहा. इसके ठीक अलगे ही दिन सोमवार, 17 फरवरी के दिन सोनाली की मौत हो गई. सोनल के पिता संजीव त्रिपाठी ने बताया उन्हें सुबह फोन आया कि सोनाली की तबीयत खराब है. इसके कुछ देर बाद फोन आया कि उसने खुद को फांसी लगा ली है.

बच्ची ने क्या बताया?

सोनाली की 4 साल की बच्ची ने मीडिया को बताया कि पापा ने पहले मम्मा को मारा, फिर फांसी लगा दी. बाद में उनके सिर पर चोट भी मारी और फिर एक बोरी में बंद कर फेंक दिया. इसके अलावा बेटी ने यह भी बताया कि पापा मम्मा को अक्सर मारते थे. मैंने उनसे कहा कि मेरी मम्मा का हाथ लगाओगे तो तोड़ दूंगी. वह इसलिए मारते थे कि वह मर जाए और बेटी का भी ऐसा ही हाल कर दूं.

वहीं NDTV की खबर के मुताबिक, बच्ची ने खुद एक पेंटिग बनाकर बताया कि पापा ने किस तरह मम्मा की हत्या की.

इसे भी पढ़ें  - पत्नी को लगवा दिया HIV संक्रमित इंजेक्शन... पिता का आरोप स्कॉर्पियो नहीं दी इसलिए ऐसा किया

सोनाली के घर वाले क्यों शक कर रहे?

संजीव त्रिपाठी ने मीडिया को बताया कि सोनाली के ससुराल वालों ने पहले भी दहेज की मांग के लिए हमें परेशान किया था. उन्होंने बताया कि हमने छह साल पहले सोनाली की शादी की थी. गार्डन का आधा खर्च हमने और आधा खर्च लड़के पक्ष ने दिया था. संजीव ने बताया कि हमने दहेज के रुप में 20 लाख रुपये कैश दिए थे. इसके अलावा अंगूठी और जंजीर भी दी. लेकिन इसके बाद भी उन्होंने लड़की को विदा करने से मना कर दिया. बाद में परिवार वालों के कहने पर वे गए.

संजीव ने आरोप लगाया कि संदीप आए दिन सोनाली को मारता था. इसके अलावा उन्होंने सोनाली के जेठ और जेठानी पर भी उन्होंने मारने के आरोप लगाए. संदीप आए दिन कार की डिमांड करता. एक बार उसने तवे से सोनाली का हाथ जला दिया. जिसके बाद सोनाली को आठ दिन अस्पताल में भर्ती रही. इसके खिलाफ दो साल पहले हमने पुलिस में FIR दर्ज की थी. जिसके बाद उन्होने माफी मांगी. सोनाली ने भी एक मौका देने के लिए कहा इसलिए कोर्ट में मामले को रफा दफा कर दिया गया. आज भी हमारे पास पूरे दस्तावेज हैं.

बेटी के जन्म के बाद ऐसे ही छोड़ गए

संजीव ने बताया कि सोनाली ने बच्ची को जन्म दिया. उसके ससुराल वाले लड़का चाहते थे. इस कारण वो सोनाली को ताना मारते. पिता ने बताया कि बच्ची के जन्म के बाद वो सोनाली को हॉस्पिटल ऐसे ही छोड़ गए. बाद में पिता ने आकर इलाज की फीस भरकर अपने घर ले गए. कुछ दिन बाद वो गाड़ी से सोनाली को लेने आए और उसे ले गए.

घटना वाले दिन पर बात करते हुए संजीव ने बताया कि अस्पताल पहुंचने पर हमें बेटी का शव मिला. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. सीओ सिटी रामवीर सिंह ने बताया कि मृतका के परिवार ने हत्या का आरोप लगाया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई तहरीर आने के बाद की जाएगी.

वीडियो: अमेरिकी विमान डिपोर्ट किए गए 112 भारतीयों को लेकर अमृतसर पहुंचा, जानिए इस बार क्या दिखा?