जापान की एक पॉप सिंगर के डेली रूटीन ने सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. 22 साल की युजुकी नाकाशिमा एक पॉप सिंगर हैं, लेकिन उन्होंने अपने करियर को पढ़ाई के आड़े नहीं आने दिया है. वो रोजाना चार घंटे का सफर तय करके अपने कॉले जाती हैं. युजुकी ऐसा बीते चार सालों से कर रही हैं. एक पॉप सिंगर का अपनी एजुकेशन और करियर के प्रति ऐसा समर्पण देखकर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं.
संगीत और पढ़ाई में बैलेंस के लिए ये सिंगर रोज तय करती है 1000 किमी का सफर!
अपने काम के चलते Yuzuki Nakashima को टोक्यो में रहना पड़ता है, वहीं उनकी यूनिवर्सिटी जापान के साउथ-वेस्ट में फुकुओका में स्थित है, जो टोक्यो से लगभग 1 हजार किलोमीटर दूर है. युजुकी डेली फ्लाइट के जरिए इस सफर को तय करती हैं.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में छपी खबर के मुताबिक, युजुकी ‘Sakurazaka46’ नाम के लोकप्रिय गर्ल ग्रुप की सदस्य हैं. सोशल मीडिया पर उनके एक लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. लोग उनकी आवाज और पर्सनैलिटी को काफी पसंद करते हैं. हाल ही में उन्होंने एक व्लॉग शेयर किया जिसमें वो अपने कॉलेज जाने के सफर पर बात कर रही थीं. इसके बाद उनकी कहानी इंटरनेट पर खूब वायरल हुई.
युजुकी ने बताया कि अपने काम के चलते उनको टोक्यो में रहना पड़ता है, जबकि उनकी यूनिवर्सिटी जापान के साउथ-वेस्ट में फुकुओका में स्थित है. ये जगह टोक्यो से लगभग 1 हजार किलोमीटर दूर है. युजुकी ने दावा किया है कि वो डेली फ्लाइट के जरिए इस सफर को तय करती हैं.
युजुकी के दिन की शुरुआत सुबह 5 बजे होती है. नहा-धोकर और नाश्ता करने के बाद वो तैयार होकर 6 बजे हानेडा एयरपोर्ट के लिए निकलती हैं. पहली फ्लाइट पकड़कर सुबह करीब 9:30 बजे किताक्युशू एयरपोर्ट पहुंचती हैं. वहां से टैक्सी या बस के जरिए वो यूनिवर्सिटी जाती हैं. इसमें 2 घंटे का समय लगता है. सिंगर ने बताया कि इस पूरी यात्रा में 15 हजार येन (लगभग 9 हजार रुपये) का खर्च आता है.
युजुकी ने व्लॉग में ये भी बताया कि इस सफर के दौरान वो पढ़ाई और होमवर्क पूरा करती हैं. यूनिवर्सिटी में भी उन्हें आम छात्रों की तरह ही ट्रीट किया जाता है, और उनके दोस्त उन्हें किसी पॉप स्टार की तरह नहीं देखते. क्लास खत्म होने के बाद वो वापस टोक्यो लौटती हैं. फिर डांस और रियाज में लग जाती हैं.
युजुकी ने बताया कि वो स्कूल के समय से ही फुकुओका की यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहती थीं. लेकिन म्यूजिक में करियर के चलते वो टोक्यो नहीं छोड़ सकती थीं. इसलिए, उन्होंने इस कठिन रूटीन को फॉलो किया.
Sakurazaka46 ग्रुप में शामिल होने से पहले उन्होंने कई पार्ट-टाइम जॉब किए ताकि वह पैसे बचा सकें और एक सिंगर बनने का सपना पूरा कर सकें. अपनी ग्रेजुएशन के पूरे होने पर युजुकी ने कहा, “मैंने अपनी पढ़ाई को पर्सनल रखा ताकि लोगों का ध्यान हमारे ग्रुप के परफॉर्मेंस पर रहे. लेकिन आज, मैं कहना चाहती हूं कि अगर आपका कोई सपना है, तो चाहे कितनी भी मुश्किलें क्यों न हों, डटे रहिए! जीवन का हर पल जो आप अपने सपने के लिए समर्पित करते हैं, वह आपकी सबसे कीमती याद बन जाता है.”
सोशल मीडिया पर लोग उनके समर्पण और आत्मबल की जमकर तारीफ कर रहे हैं. युजुकी की यूनिवर्सिटी की एक साथी छात्रा ने बताया कि मुझे अंदाज़ा भी नहीं था कि हमारे कॉलेज में कोई इतनी मेहनत कर रहा है. मैं नौकरी पाने की होड़ में परेशान थी, लेकिन युजुकी को देखकर अब हार मानने का मन नहीं करता.
वीडियो: सिकंदर का डिलीटेड सीन सोशल मीडिया पर वायरल, मेकर्स को ट्रोल करने लगे फैन्स