अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump), रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) और इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की है. और भारत के साथ एकजुटता व्यक्त की है.
ट्रंप का आधी रात को फोन, पुतिन ने भी दिया बयान, आतंकियों के खात्मे पर मिला 'फुल सपोर्ट'
Jammu Kasmir के Pahalgam में हुए आतंकी हमले पर USA, Russia, Italy, UAE और Sri Lanka समेत तमाम देशों ने दुख जताया है. और इस कायराना आतंकी हमले की निंदा की है. जानें किसने क्या कहा?

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने 23 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया. और पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की. साथ ही इस जघन्य अपराध के दोषियों को सजा दिलाने में अमेरिका का पूरा समर्थन व्यक्त किया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर एक पोस्ट कर बताया,
राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया. और जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की जान जाने पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. राष्ट्रपति ट्रंप ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की. और इस हमले के दोषियों को न्याय के दायरे में लाने के लिए भारत का पूरा समर्थन किया. भारत और अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक साथ खड़े हैं.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस हमले को लेकर राष्ट्रपति द्रौपद्री मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी को शोक संदेश भेजा है. पुतिन ने इस संदेश में लिखा,
कृपया पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दुखद परिणामों पर संवेदना स्वीकार करें, जिसमें कई देशों के नागरिकों को निशाना बनाया गया. इस क्रूर अपराध का कोई औचित्य नहीं है. हम उम्मीद करते हैं कि इसके जिम्मेदार अपराधियों को उचित सजा मिलेगी. मैं आतंकवाद के सभी रूपों से लड़ने में भारतीय लोगों के साथ सहयोग बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराना चाहूंगा. मृतकों के परिजनों के प्रति सहानुभूति और समर्थन व्यक्त करता हूं. और साथ ही सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने पहलगाम हमले की निंदा करते हुए भारतीय परिवारों के साथ एकजुटता जाहिर की है. उन्होंने एक्स पर लिखा,
भारत में हुए आतंकी हमले से बहुत दुख हुआ, जिसमें कई लोगों की जान गई है. इटली प्रभावित परिवारों, घायलों, सरकार और सभी भारतीयों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता है.
संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्रालय ने इस हमले की निंदा की है. उनकी तरफ से कहा गया कि UAE इन आपराधिक कृत्यों की कड़ी निंदा करता है. और अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन कर सुरक्षा और स्थिरता को कमजोर करने के मकसद से की गई हिंसा और आतंकवाद के सभी रूपों को स्थायी रूप से अस्वीकार करता है.
श्रीलंका के विदेश मंत्रालय की ओर से भी इस आतंकी हमले को लेकर संवेदना जाहिर की गई है. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत सरकार और लोगों के साथ एकजुटता जाहिर की है. साथ ही श्रीलंका ने क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता दोहराई है.
यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने पीएम नरेंद्र मोदी और दुख में डूबे हर भारतीय के प्रति गहरी संवेदना जताई है. उन्होंने एक एक्स पोस्ट में लिखा,
भारत की भावना अटूट है. आप इस मुश्किल घड़ी में मजबूती के साथ खड़े रहेंगे. और यूरोप भी भारत के साथ खड़ा है.
पहलगाम अटैक पर चीन की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है. चीन के राजदूत जू फेइहोंग ने एक्स पर लिखा,
पहलगाम में हुए हमले से स्तब्ध हूं. और इसकी निंदा करता हूं. पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना और घायलों और शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक सहानुभूति. हम सभी तरह के आतंकवाद का विरोध करते हैं.
जम्मू कश्मीर के पहलगाम के बैसरन इलाके में 23 अप्रैल को पर्यटकों पर की गई गोलीबारी में दो विदेशियों समेत कम से कम 26 लोगों की मौत हुई है.
वीडियो: पहलगाम हमले पर नेताओं ने क्या प्रतिक्रिया दी?