The Lallantop

ऐसे होती है पाकिस्तान से घुसपैठ! LoC के पास घुसते तीन आतंकियों का वीडियो सेना ने जारी किया

J&K LoC Infiltration Attempt: सेना ने एक वीडियो जारी किया है. इसमें तीन आतंकी दिख रहे हैं जो अंधेरे और घने जंगल से होकर केर-भट्टल इलाके में भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे. ये इलाका अखनूर सेक्टर में आता है.

post-main-image
सेना ने वीडियो जारी किया है. (तस्वीर: इंडिया टुडे)

11 अप्रैल की देर रात को जम्मू-कश्मीर (Jammu Encounter) में पाकिस्तान की तरफ से आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की. ये कोशिश लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास हुई. भारतीय सेना ने इसे नाकाम कर दिया. इस दौरान जवाबी कार्रवाई में एक जूनियर कमीशंड अफसर (JCO), सूबेदार कुलदीप चंद, शहीद हो गए. अब सेना ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें आतंकियों की हलचल देखी जा सकती है. ये वीडियो थर्मल कैमरों से रिकॉर्ड किया गया है, जो LoC जैसे संवेदनशील इलाकों में निगरानी के लिए लगाए गए हैं.

वीडियो में तीन आतंकी दिख रहे हैं जो अंधेरे और घने जंगल से होकर केर-भट्टल इलाके में भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे. ये इलाका अखनूर सेक्टर में आता है. वीडियो देखें-

सेना को एक नाले के पास हथियारों से लैस आतंकियों की हलचल दिखी थी. इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. गोलीबारी में सूबेदार कुलदीप चंद घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई. 

तीन आतंकी मारे गए

मुठभेड़ में एक आतंकवादी को भी मार गिराया गया. भारतीय सेना जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आतंकवाद विरोधी अभियान चला रही है. इस दौरान, आज यानी 12 अप्रैल को सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है. जिसके बाद ऑपरेशन में मारे गए आतंकवादियों की कुल संख्या तीन हो गई. पूरे इलाके में सुरक्षाबलों की संख्या बढ़ा दी गई है. 

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जमकर हंगामा, आपस में भिड़ गए AAP और भाजपा विधायक

पुंछ सेक्टर में भी सीजफायर का उल्लंघन

11 अप्रैल को अखनूर मुठभेड़ के कुछ घंटों बाद, पाकिस्तान ने पुंछ सेक्टर में एक अलग घटना में सीजफायर समझौते का उल्लंघन किया था. रात के करीब 11:30 बजे, पाकिस्तानी सैनिकों ने हाथी पोस्ट पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की. ये गोलीबारी तकरीबन रात 12:30 बजे तक जारी रही. हालांकि, इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई.

इससे पहले, 11 फरवरी को इसी इलाके में आतंकियों ने एक आईईडी (बम) विस्फोट किया था. इसमें एक आर्मी कैप्टन समेत दो जवान शहीद हो गए थे और एक जवान घायल हो गया था.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: जम्मू-कश्मीर के कठुआ एनकाउंटर में क्या हुआ?