The Lallantop

Jammu Kashmir: कुलगाम में मारे गए 5 आतंकी, 2 सुरक्षाकर्मी घायल

Kulgam Encounter Update: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ में 5 आतंकी ढेर हो गए हैं. खबर है कि दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हुई है. एनकाउंटर के बाद इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

post-main-image
सेना से मुठभेड़ में 5 आतंकी मारे गए हैं. (सांकेतिक तस्वीर: एजेंसी)
author-image
अशरफ वानी

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के कुलगाम में आतंकियों और सेना के बीच हुई मुठभेड़ में 5 आतंकी ढेर हो गए हैं. इस एनकाउंटर में 2 जवान भी घायल हुए हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, कुलगाम जिले के बेहिबाग पीएस के कद्देर गांव में मुठभेड़ हुई. खबर है कि दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हुई है. एनकाउंटर के बाद इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

चिनार कॉर्प्स ने इस घटना की जानकारी दी है. बताया गया है कि उन्हें खुफिया जानकारी मिली थी कि इलाके में आतंकवादी मौजूद हैं. इसके बाद सेना ने एक ज्वॉइंट ऑपरेशन शुरू किया. इसी दौरान आतंकवादियों ने सेना पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में सैनिकों ने भी गोली चलाई.

ये भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 पर बवाल, कल तो पर्चे ही फटे थे, आज धक्का मुक्की हो गई

पिछले कुछ दिनों में सुरक्षाबलों ने घाटी में ऑपरेशन तेज कर दिए हैं. इससे पहले 28 अक्टूबर को जम्मू के अखनूर में आतंकियों ने सेना के काफिले पर घात लगाकर हमला किया था. सेना की एक एंबुलेंस गांव से गुजर रही थी, तभी उन्हें गोलियों की आवाज सुनाई दी. इसके बाद इलाके में ऑपरेशन शुरू किया. आतंकियों ने सेना के काफिले पर गोलीबारी की. इस दौरान मुठभेड़ 3 आतंकी मारे गए. उनके पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ था. सेना ने गांव और आसपास के इलाकों की घेराबंदी की और तलाशी की.

10 नवंबर श्रीनगर और किश्तवाड़ में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. किश्तवाड़ में सेना के एक जूनियर कमीशन्ड ऑफिसर (JCO) शहीद हो गए थे. आतंकवादी घने जंगल का फायदा उठाकर भाग गए थे. इस घटना के एक दिन पहले 9 नवंबर को भी सोपोर में मुठभेड़ हुई थी. खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस और सुरक्षाबलों ने एक संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया था. तलाशी अभियान के दौरान गोलीबारी हुई. जवाबी गोलीबारी में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीमों ने एक आतंकवादी को मार गिराया. 

वीडियो: कुलगाम में आतंकियों के खिलाफ एनकाउंटर में शहीद हुए सेना के दो जवान, परिवार ने गर्व से क्या बताया?