The Lallantop

जम्मू कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को घेरा, पिछले 9 दिनों में तीसरी मुठभेड़

Jammu and Kashmir के कठुआ में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है. 31 मार्च को रातभर सुरक्षाबल आतंकियों की घेराबंदी में जुटे रहे. कठुआ के DIG शिव कुमार शर्मा ने बताया कि आखिरी आतंकी के मारे जाने तक ऑपरेशन जारी रहेगा.

post-main-image
जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है. (इंडिया टुडे, फाइल फोटो)

जम्मू- कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कठुआ (Kathua) जिले में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है. इस इलाके में तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर है. 31 मार्च की देर रात आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. पिछले नौ दिनों में कठुआ में ये तीसरी मुठभेड़ है.

इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक, 31 मार्च को रातभर सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी की ताकि जंगल में छिपे आतंकी भाग न सकें. इससे एक दिन पहले 30 मार्च को कठुआ के DIG शिव कुमार शर्मा ने बताया था, 

ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक आखिरी आतंकी मारा नहीं जाता. जम्मू कश्मीर पुलिस अपने मिशन पर डटी रहेगी. हमारी फोर्स आतंकवाद के सफाए और जम्मू कश्मीर की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.

उन्होंने बॉर्डर से सटे इलाके के लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत सुरक्षाबलों को दें. बीते 9 दिनों में कठुआ इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों की ये तीसरी मुठभेड़ है. पहली मुठभेड़ 23 मार्च को हीरानगर सेक्टर में हुई थी. यहां सुरक्षाबलों ने आतंकियों के एक ग्रुप को घेरा था, लेकिन वो भागने में कामयाब रहे.

इसके बाद 28 मार्च को दूसरी मुठभेड़ हुई. इसमें 2 आतंकी मारे गए थे. और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) के 4 जवान तारिक अहमद, जसवंत सिंह, जगबीर सिंह और बलविंदर सिंह शहीद हुए थे. इसके अलावा DSP धीरज सिंह समेत तीन जवान घायल हुए थे. जिनका इलाज चल रहा है. उस वक्त सुरक्षाबलों को करीब 5 आतंकियों के छिपे होने की इनपुट मिली थी. जिसके बाद उन्होंने ये कार्रवाई की. ये आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के प्रॉक्सी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट से जुड़े हैं.

ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकियों से मुठभेड़ में तीन जवान शहीद

पुलिस ने हथियार लूटे जाने की खबर को फर्जी बताया

सोशल मीडिया पर कुछ असमाजिक तत्व 28 मार्च को मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों से हथियार छीने जाने की अफवाह उड़ा रहे थे. जम्मू कश्मीर पुलिस प्रवक्ता ने इन दावों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि दो दिनों तक चली मुठभेड़ के दौरान आतंकियों ने कोई हथियार नहीं छीना है. ये दावे झूठे हैं. शहीदों के सभी हथियार और सामान बरामद कर लिए गए हैं.

एक परिवार के छह लोग पुलिस हिरासत में 

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 28 मार्च को कुठआ में हुए मुठभेड़ में शामिल आतंकियों की मदद करने के आरोप में एक परिवार के छह सदस्यों को हिरासत में लिया है. इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि हिरासत में लिए गए परिवार का एक सदस्य स्थानीय आतंकी संगठन का एक्टिव मेंबर है. वो पहले से ही जेल में है. उस पर पिछले साल कठुआ के बदनोटा गांवा में सेना के काफिले पर हुए हमले में आतंकियों को रसद पहुंचाने का आरोप है. इस हमले में पांच सैनिक शहीद हुए थे.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: जम्मू कश्मीर के सीएम बने उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी को क्या कहा?