The Lallantop

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में पर्यटकों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी, 1 की मौत, 12 घायल

Jammu and Kashmir के Pahalgam में पर्यटकों पर हमला हुआ है. इस हमले में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 12 लोग घायल हैं. सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि ये एक आतंकवादी हमला हो सकता है.

post-main-image
पहलगाम में पर्यटकों पर हमला. (India Today)
author-image
मीर फरीद

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग स्थित पहलगाम में 22 अप्रैल को ताबड़तोड़ गोलीबारी में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 12 लोग घायल हैं. घायलों में ज्यादातर पर्यटक हैं. सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि ये एक आतंकवादी हमला है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है.

शुरुआती जानकारी में 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (TRF) नामक आतंकी संगठन के हाथ होने की आशंका जताई जा रही है. TRF आतंकवादी संगठन ‘लश्कर-ए-तैयबा’ का एक प्रॉक्सी संगठन है, जो 2019 में अस्तित्व में आया. फिलहाल, पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (IGP) कश्मीर भी पहलाम पहुंच चुके हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हमले को खास तौर पर टूरिस्ट को निशाना बनाने के लिए अंजाम दिया गया है. घटना पहलगाम स्थित बेसमैन पर्वत की चोटी पर हुई. बताया गया है कि 2 से 3 बंदूकधारियों ने पर्यटकों पर गोलियां चलाईं. घटनास्थल के पास एक महिला ने दावा किया कि उसके बेटे को गोली मारी गई है.

गोलियों की आवाज से इलाका गूंजा तो पहलगाम में सुरक्षा बढ़ा दी गई. इलाके की सड़कों पर सेना के वाहन दौड़ते दिखे तो आसमान में हेलीकॉप्टर से भी निगरानी की जा रही है. इलाके की घेराबंदी के लिए और सैनिकों को रवाना कर दिया गया है.

सूत्रों के हवाले से पता चला है कि यह सड़क गाड़ियों के लिए सही नहीं है. इसलिए सुरक्षा बल सावधानी से चल रहे हैं क्योंकि यह एक जाल भी हो सकता है. फिलहाल, इलाके को घेर लिया गया है. संदिग्ध आतंकी हमले को लेकर सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) की अतिरिक्त क्विक रिएक्शन टीम(QAT) को घटनास्थल पर भेजा गया है.

हमला बेहद खौफनाक था. एक महिला ने दावा किया कि उसके पति को गोली मारी गई है. जिन लोगों को गोली लगी उनके परिवार के लोग मदद की गुहार लगाते रहे. गोलीबारी का पता चलते ही लोकल लोग तुरंत घायलों की मदद करने के लिए पहुंचे.

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री ने इस हमले को हैरान करने वाला और निंदनीय बताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा,

मैं स्तब्ध हूं. हमारे विजिटर्स पर यह हमला एक घृणित काम है. इस हमले के अपराधी जानवर, अमानवीय और घृणा के पात्र हैं. निंदा के लिए जितने शब्द बोले जाएं, उतने कम हैं. मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. मैंने अपनी सहकर्मी सकीना इटू (कैबिनेट मंत्री) से बात की है और वे घायलों के लिए व्यवस्थाओं की देखरेख करने के लिए अस्पताल चली गई हैं. मैं तुरंत श्रीनगर वापस जा रहा हूं.

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने इस हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा,

मैं पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना हमले की कड़ी निंदा करती हूं, जिसमें एक व्यक्ति की दुखद मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. ऐसी हिंसा अस्वीकार्य है और इसकी निंदा की जानी चाहिए. ऐतिहासिक रूप से कश्मीर ने पर्यटकों का गर्मजोशी से स्वागत किया है, जिससे यह दुर्लभ घटना बेहद चिंताजनक है. अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने और संभावित सुरक्षा चूक की जांच करने के लिए गहन जांच की आवश्यकता है. विजिटर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करना सर्वोपरि है, और भविष्य में हमलों को रोकने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए. हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता रविंद्र रैना ने कहा,

दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों के ऊपर कायराना आतंकी हमला किया है. कायर पाकिस्तानी आतंकवादी, भारतीय सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस और हमारे पैरामिलिट्री फोर्सेज के जाबांज वीरों का सामना तो कर नहीं सकते. इन कायर इन बुजदिल पाकिस्तानी आतंकियों ने कश्मीर घूमने आए निहत्थे, निर्देोष पर्यटकों को निशाना बनाया है. कुछ घायल पर्यटकों को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल किया गया. जो आतंकवादी पहलगाम हमले के गुनाहगार हैं, या आतंकवादियों के जो मददगार हैं, उन्हें जमीन के पाताल से भी निकालकर उनके गुनाहों की सजा दी जाएगी.

पहलगाम में गोलीबारी की घटना पर जम्मू कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने भी बयान दिया. उन्होंने कहा,

पहलाम का अटैक बेहद निंदनीय है, खासकर पर्यटकों पर हमला बहुत निंदनीय है. एक तरफ भाजपा कहती है कि माहौल बिल्कुल ठीक है, आतंकवादियों का सफाया हो गया है, सब कुछ ठीक है. मुझे लगता है कि इसे अहंकार का मुद्दा बनाने के बजाय भाजपा को कमियों को उजागर करना चाहिए.

उन्होंने आगे कहा कि अगर भाजपा दावा करती है कि सब कुछ ठीक है, तो उन्हें असलियत के बारे में बात करनी चाहिए. अगर हालात ठीक हैं, तो यह सब क्यों हो रहा है? कर्रा ने कहा कि भाजपा और भारत सरकार को देश की जनता को बताना चाहिए कि ऐसा क्यों हो रहा है.

 

वीडियो: सीआरपीएफ के हत्थे कैसे चढ़ा 1 करोड़ का ईनामी नक्सली?