The Lallantop

किसी पर 'दहेज प्रताड़ना' का आरोप, किसी पर 'अप्राकृतिक यौन संबंध' का इल्जाम; कई 'पतियों' को ठगने वाली अब जेल में

Jaipur Police arrests thief bride: महिला ने अलग-अलग समय पर आगरा के एक व्यापारी, गुरुग्राम के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर और जयपुर के एक जूलर से शादी की. बाद में उनके ख़िलाफ़ केस दर्ज करवाए, जिसमें 'दहेज प्रताड़ना और अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने' जैसे गंभीर आरोप लगाए गए थे.

post-main-image
जयपुर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया. (फ़ोटो - इंडिया टुडे)
author-image
शरत कुमार

आगरा का व्यापारी, गुरुग्राम का सॉफ़्टवेयर इंजीनियर और जयपुर का जूलर. तीनों का कनेक्शन एक महिला से है. महिला, जिसे जयपुर पुलिस ने इन ‘पतियों पर झूठे और संगीन आरोप लगाकर पैसे ऐंठने' के आरोप में गिरफ़्तार किया था. अब उस महिला को 15 दिन की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया गया है. आरोप है कि महिला पहले पुरुषों से शादी करती थी, फिर उन पर ‘दहेज प्रताड़ना और अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने’ जैसे गंभीर आरोप लगाती थी और उनसे पैसे वसूलती थी.

महिला की पहचान सीमा अग्रवाल उर्फ़ निक्की के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक़, 34 साल की सीमा पेशे से वकील है. सीमा को जयपुर पुलिस ने 4 दिसंबर को गिरफ़्तार किया था. इंडिया टुडे की ख़बर के मुताबिक़, सीमा ने अलग-अलग समय पर आगरा के एक व्यापारी, गुरुग्राम के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर और जयपुर के एक जूलर से शादी की. बाद में, उनके ख़िलाफ़ केस दर्ज करवाए, जिसमें गंभीर आरोप लगाए गए थे.

jaipur police
सीमा जयपुर पुलिस की हिरासत में. (फ़ोटो - आजतक)

पुलिस का कहना है कि सीमा ने आगरा के व्यापारी के ख़िलाफ़ जो मामला दर्ज करवाया था, उसके राज़ीनामा के नाम पर 75 लाख रुपये वसूल लिये थे. वहीं, गुरुग्राम के साफ़्टवेयर इंजीनियर से भी उसने 10 लाख रुपये वसूले थे. इसके बाद उसने एक मैट्रिमोनियल ऐप के ज़रिए जयपुर के जूलर के संपर्क में आई और बाद में दोनों की शादी हो गई. आरोप है कि सीमा ने पहले ससुराल वालों का भरोसा जीता, फिर 36.5 लाख रुपये के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गई.

मामले की जांच कर रहे अधिकारी और मुरलीपुरा थाना इंचार्ज सुनील कुमार जांगिड़ ने आजतक को आगे बताया कि इसके बाद वो उत्तराखंड के देहरादून ज़िले में जाकर रहने लगी. यहां भी उसने अपने पति और परिवार वालों के ख़िलाफ़ कथित तौर पर झूठे मामले दर्ज करवाए और क़ानूनी व्यवस्था का इस्तेमाल कर उन्हें ब्लैकमेल किया.

ये भी पढ़ें - खुद को मुकेश अंबानी बता की ठगी

कैसे हुआ खुलासा?

मामला 29 जुलाई, 2023 को सामने आया था. जब जयपुर के जौहरी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जूलर ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी पहली पत्नी की मौत हो गई. इसके बाद उसने मैट्रिमोनियल ऐप के ज़रिए साथी की तलाश की. वो आरोपी (सीमा) से जुड़ा, फिर देहरादून में उससे मिलने गया. इसके बाद, फ़रवरी, 2023 में दोनों की शादी हुई थी. बाद में आगरा के व्यापारी, गुरुग्राम के सॉफ़्टवेयर इंजीनियर से भी उसकी शादी के बारे में पता चला.

पुलिस ने जब गहनता से जांच की, तो पता चला कि सीमा सुनियोजित तरीक़े से काम करती थी. पुलिस का कहना है कि सीमा ख़ास तौर पर वैवाहिक ऐप के ज़रिए तलाकशुदा या अमीर व्यापारियों और प्रोफ़ेशनल्स को निशाना बनाती थी. वो लड़कों की संपत्तियों और व्यवसायों के बारे में जानकारी जुटाती थी.

शादी के बाद, वो परिवार के साथ विश्वास कायम करने के लिए तीन से चार महीने बिताती थी. इसके बाद क़ीमती सामान लेकर ग़ायब हो जाती थी. पुलिस अधिकारियों ने उन सभी लोगों से आग्रह किया है कि वो आगे आएं, जो सीमा की प्लानिंग का शिकार हुए हैं.

वीडियो: बिहार में दारोगा और दहेज वाली ये स्कीम सुनकर हंसी नहीं रुकेगी, पटना के छात्रों की अद्भुत ख्वाहिशें!