The Lallantop

10 रुपये के झगड़े में बस कंडक्टर ने रिटायर्ड IAS को मारे थप्पड़ ही थप्पड़, वीडियो सामने आया

राजस्थान के जयपुर से एक लो-फ्लोर बस का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें कंडक्टर रिटायर्ड IAS ऑफिसर के साथ मारपीट करता दिख रहा है. आरोप है कि 10 रुपये के किराए और सही स्टॉप पर न उतारने के कारण दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ था.

post-main-image
कंडक्टर एक रिटायर्ड IAS ऑफिसर के साथ मारपीट की. (फोटो-इंडिया टुडे)

राजस्थान में एक बस कंडक्टर पर रिटायर्ड IAS अधिकारी को थप्पड़ मारने और गालियां देने के आरोप सस्पेंड कर दिया गया है. घटना जयपुर की बताई जा रही है. खबरों के मुताबिक एक लो-फ्लोर बस में तैनात कंडक्टर की कथित तौर पर 10 रुपये को लेकर 75 वर्षीय बुजुर्ग से बहस हो गई. बात इतनी बिगड़ी की हाथापाई तक पहुंच गई. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें कंडक्टर को रिटायर्ड IAS से बदतमीजी करते देखा जा सकता है (Bus conductor beat retired IAS). हालांकि वीडियो में बुजुर्ग भी कंडक्टर को थप्पड़ मारते दिख रहे हैं.

पर रिटायर्ड IAS ऑफिसर के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. आरोप है कंडक्टर (Jaipur Bus conductor Viral Video) ने बुजुर्ग से 10 रुपये का अधिक किराया मांगा था. जिसे देने से उन्होंने मना कर दिया. इसके बाद कंडक्टर ने बुजुर्ग की पिटाई की.  घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कंडक्टर ने बुजुर्ग के साथ मारपीट की

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना बीती 10 जनवरी की है जिसका वीडियो अब सामने आया है. बताया गया कि दोनों के बीच विवाद सही स्टॉप पर न उतारने और 10 रुपये के किराए को लेकर शुरू हुआ. 75 साल के रिटायर्ड IAS अधिकारी का नाम रामधन लाल मीणा (Ramdhan Lal Meena) है. उन्हें आगरा रोड पर कानोता बस स्टैंड पर उतरना था. लेकिन कथित तौर पर उनकी बीच में आंख लग जाती है. हालांकि, बस जैसे ही कानोता से निकलती है उनकी आंख खुल जाती है. वह कंडक्टर से बस रोकने के लिए कहते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इस पर कंडक्टर घनश्याम शर्मा उनसे 10 रुपये अधिक किराया मांगता है. रामधन मीणा पैसे देने से इनकार कर देते हैं.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑफिसर मीणा बस में खड़े हैं. और दूसरे यात्री से कह रहे हैं, “अरे 100, 200, 10 रुपये नहीं, एक पैसा नहीं दूंगा. इन्होंने मुझे उतारा क्यों नहीं.” इतने में कंडक्टर बुजुर्ग को हल्का धक्का दे देता है. इसके जवाब में रामधन मीणा कंडक्टर को थप्पड़ मार देते हैं और पूछते हैं, “हाथ क्यों लगाया?” इसके बाद कंडक्टर अपना आपा खो देता है और अधिकारी को थप्पड़ और लातों से पीटना शुरू कर देता है. इसके बाद कुछ यात्री कंडक्टर को रोकने लगते हैं.

बाद में मीणा ने कानोता थाने में मुकदमा दर्ज कराया. एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बुजुर्ग की शिकायत पर 11 जनवरी को कानोता पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई. शिकायत में बीएनएस की धारा 115 (2) (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 126 (2) (गलत तरीके से रोकना) और 351 (2) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

इंडिया टुडे से जुड़े शरत कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो के वायरल होने के बाद जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने कंडक्टर घनश्याम शर्मा को सस्पेंड कर दिया है.

वीडियो: जयपुर में लुटेरी दुल्हन, रेप के झूठे केस में फंसाने वाली दुल्हन का भंडाफोड़