जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam Terror Attack) में हमले के तीन दिन सुरक्षाबलों ने बांदीपोरा में लश्कर के टॉप कमांडर अल्ताफ लल्ली (Altaf Lalli Eliminated) को मार गिराया. 25 अप्रैल की सुबह ख़बर आई थी की बांदीपोरा में सेना ने आंतिकयों का एनकाउंटर (Bandipora Encounter) शुरू किया. इंडिया टुडे से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, पहले ख़बर आई थी कि एनकाउंटर के दौरान एक आतंकी के घायल हुआ है. लेकिन अब उसे मार गिराए जाने की ख़बर आई है. इसके अलावा दो पुलिसकर्मियों के घायल होने की ख़बर भी है. घायल पुलिसकर्मी सीनियर पुलिस अधिकारी की सुरक्षा में तैनात थे. दूसरी तरफ, LoC पर भारत की कई चौकियों पर सीमापार से गोलीबारी की ख़बर है.
कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर का 1 आतंकी ढेर, 2 पुलिसकर्मियों को भी लगी गोली
Bandipora Encounter: सुरक्षाबलों ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद कुलनार बाजीपुरा इलाके में घेराबंदी की थी. यहां आतंकवादियों की तलाश में अभियान चलाया जा रहा था. तलाशी अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी की.

इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद कुलनार बाजीपुरा इलाके में घेराबंदी की थी. यहां आतंकवादियों की तलाश में अभियान चलाया जा रहा था. तलाशी अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी की. इसके बाद सेना ने भी जवाबी फायरिंग की. मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को मार गिराया.
यह भी पढ़ेंः उधमपुर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद
दूसरी तरफ, रातभर लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर पाकिस्तानी सेना की ओर से गोलीबारी की गई. बताया गया कि LoC पर कुछ जगहों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई. जवाब में भारतीय सेना ने भी फायरिंग की. फिलहाल किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है.
इससे पहले फरवरी में पाकिस्तान ने पुंछ में LoC पर भारत की कई चौकियों पर गोलीबारी की थी. तब भी छोटे हथियारों का ही इस्तेमाल किया गया था. भारत ने भी जवाबी फायरिंग की थी. लेकिन किसी के हताहत होने या नुकसान की खबर नहीं थी.
यह भी पढ़ेंः PM मोदी का इशारा समझे? ‘Mossad स्टाइल’ में चुन-चुनकर मारे जाएंगे आतंकी!
गौरतलब हैै कि दो दिन पहले नॉर्थ कश्मीर के उरी सेक्टर में हुई एक अन्य मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे. सेना ने 23 अप्रैल की सुबह ऑपरेशन शुरू किया था. सेना ने उरी सेक्टर में एक नाले के रास्ते घाटी में घुसपैठ करते हुए आतंकवादियों को देखा था. इसके बाद मुठभेड़ हुई. सेना की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में दो आतंकवादी मारे गए.
वीडियो: पहलगाम हमले के बाद Shahrukh Khan का पुराना वीडियो क्यों वायरल है?