The Lallantop

डॉनल्ड ट्रंप की जीत के दुख में अमेरिका छोड़ने वालों को यहां सिर्फ एक डॉलर में मिलेगा घर!

इटली के सर्दिनिया द्वीप के Ollolai गांव में 100 रुपये से कम में घर मिल रहा है. इस मुहिम को लेकर अमेरिकियों ने खासा उत्साह भी दिखाया है.

post-main-image
इटली का एक गांव ट्रम्प की जीत से नाराज़ अमेरिका छोड़ कहीं और बसने वालों के लिए लाया है खुशखबरी. (तस्वीर:डिजिटल नोमैड)

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डॉनल्ड ट्रंप की जीत से निराश कई लोग अभी सदमे से उबर नहीं पाए हैं. इनमें से कुछ लोग तो किसी दूसरे देश में बसने की सोच रहे हैं. इन्हीं लोगों की निराशा को कम करने के लिए इटली के सर्दिनिया द्वीप का एक गांव एक मौका लेकर आया है. इस गांव में 100 रुपये से भी कम कीमत में घर मिल रहा है. बताया गया है कि ट्रंप से निराश अमेरिकी इसमें काफी दिलचस्पी ले रहे हैं. 

अमेरिकियों को खास तरज़ीह

इटली के सर्दिनिया द्वीप में एक खूबसूरत गांव है ओलोलाई. पहाड़ियों के बीच बसे इस इस गांव की जनसंख्या तेजी से घट रही है. ‘USA TODAY’ की रिपोर्ट के अनुसार, साल 1981 में इस गांव में 2250 लोगों का बसेरा था, लेकिन 2024 में यह जनसंख्या घटकर 1150 हो चुकी है. बताया गया कि इलाके में रोजगार के अवसर कम हुए और इस कारण भारी संख्या में लोग गांव छोड़ कर चले गए.

लेकिन अब गांव को पुनर्जीवित करने का फैसला किया गया है. अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव के बाद यहां के लोग अमेरिकी खरीददारों को आकर्षित करने के लिए एक यूरो यानी 90 रुपये में घर बेच रहे हैं. इसके लिए बाकायदा एक वेबसाइट बनाई गई है.

ओलोलाई के मेयर फ्रांसेस्को कोलंबू ने CNN को बताया कि वेबसाइट खासतौर से अमेरिका में बदले राजनीतिक हालातों के मद्देनज़र शरण लेने वालों के लिए डिजाइन की गई है. उन्होंने कहा,

“वास्तव में हम सबसे पहले अमेरिकियों पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं. हालांकि, हम अन्य देशों के लोगों को आवेदन करने से प्रतिबंधित नहीं कर सकते, लेकिन अमेरिकियों के लिए प्रॉसेस थोड़ा आसान बनाया गया है.”

उन्होंने कहा कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति के नाम का उल्लेख नहीं कर सकते, लेकिन हम सभी जानते हैं कि वे नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति हैं जिनसे कई अमेरिकी अब दूर जाना चाहते हैं और छोड़ना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: BMW ने पत्रकार को मारी टक्कर, 100 मीटर दूर हाईवे से नीचे जाकर गिरे, मौके पर ही मौत

अमेरिकियों ने दिखाया उत्साह

ओलोलाई में घरों के खरीदने का प्रस्ताव जब से सामने रखा गया है तब से 38,000 लोग आवेदन कर चुके हैं. इसकी वेबसाइट पर तीन तरह के घर मिल रहे हैं. 

1. मुफ्त में अस्थाई घर- ऐसे लोग जो कुछ समय के लिए वहां जाना चाहते हों उनके लिए निशुल्क घर देने की व्यवस्था की गई है.
2. एक यूरो वाले घर- ऐसे घर जिनका रिनोवेशन कराया जाना है, उसे एक यूरो यानी 90 रुपये में खरीदा जा सकता है. 
3. पूरी तरह से फर्निशड घर- यह सुविधा उन लोगों के लिए है जिन्हें बने-बनाए घर तुरंत चाहिए. ऐसे घरों की कीमत 1 लाख यूरो है. यानी 89 लाख रुपये से ज्यादा.

हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है जब ओलोलाई में इस तरह सस्ते दामों में घर बेचे जा रहे हैं. इससे पहले 2018 में भी यह मुहिम चलाई गई थी. लेकिन तब केवल 10 खरीदार ही सामने आए थे. जिसके बाद यह योजना ठंडे बस्ते में चली गई थी. अब अमेरिका में डॉनल्ड ट्रंप की जीत के बाद वापस इस योजना को बल मिला है. 

वीडियो: महाराष्ट्र चुनाव से पहले बिटकॉइन घोटाला में सुप्रिया सुले, नाना पटोले का नाम का पूरा सच क्या?