ईरान के बंदर अब्बास में स्थित शाहिद राजाई बंदरगाह पर शनिवार, 26 अप्रैल को हुए विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई है जबकि 500 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. हालांकि, यह आंकड़ा अभी और बढ़ने की आशंका है. विस्फोट का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. शुरुआती जांच में पता चला है कि हादसा बंदरगाह पर रखे कंटेनरों में धमाके से हुआ. वहीं घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है.
ईरान के बंदरगाह पर भयानक विस्फोट, चार की मौत, 500 से ज्यादा घायल
यह धमाका शाहिद राजाई बंदरगाह में हुआ. यह बंदरगाह ईरान के प्रमुख कंटेनर ट्रैफिक केंद्रों में से एक है. यहां पर भारी मात्रा में तेल भंडारण और पेट्रोकेमिकल को स्टोर किया जाता है.
.webp?width=360)
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक यह विस्फोट उस समय हुआ जब ओमान में ईरान और अमेरिका के बीच परमाणु वार्ता के तीसरे दौर की शुरुआत हो रही थी. एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के नौसैनिक अड्डे के पास हुआ. इस घटना के बाद इजराइली रक्षा बलों (IDF) ने अपनी किसी भी संलिप्तता से इनकार किया है.

सोशल मीडिया पर इस घटना के वीडियो वायरल हो रहे हैं. धमाके के बाद काले धुएं के गुबार उठते दिखाई दे रहे हैं. कई दूसरे वीडियो में इमारतों और वाहनों को भी नुकसान हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक भारी संख्या में बचाव दल मौके पर पहुंचे हुए हैं. वहीं स्थानीय अधिकारी पूरे इलाके को खाली कराने में जुटे हुए हैं. बचाव कर्मियों के साथ स्थानीय लोग भी घायलों की मदद के लिए जुटे हुए हैं. इसके अलावा तेजी से मलबा हटाने का कार्य भी किया जा रहा है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स से स्थानीय संकट प्रबंधन अधिकारी ने बताया,
“शाहिद राजाई बंदरगाह के घाट पर रखे कई कंटेनरों में विस्फोट हो गया. इससे हादसा हुआ. घायलों को निकाला जा रहा है और उन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है.”
नेशनल ईरानी पेट्रोलियम रिफाइनिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (NIPRDC) ने स्पष्ट किया है कि विस्फोट का उनके तेल मिल या वितरण नेटवर्क पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. कंपनी ने बताया कि शाहिद राजाई पोर्ट में हुए विस्फोट और आग का हमारी रिफाइनरियों, ईंधन टैंकों या पाइपलाइनों से कोई संबंध नहीं है. बता दें कि शाहिद राजाई बंदरगाह ईरान के प्रमुख कंटेनर ट्रैफिक केंद्रों में से एक है. यहां पर भारी मात्रा में तेल भंडारण और पेट्रोकेमिकल को स्टोर किया जाता है.
वीडियो: दुनियादारी: क्या इजरायल ईरान पर हमला कर देगा?