बिहार कैडर की IPS अधिकारी काम्या मिश्रा के इस्तीफ़े को मंजूरी दे दी गई है (IPS Kamya Mishra Resign). अगस्त, 2024 में उन्होंने ‘पारिवारिक कारणों’ से इस्तीफ़ा दे दिया था. इसके बाद वो लंबी छुट्टी पर चली गईं. अब राष्ट्रपति ने उनके इस्तीफ़े को मंजूर कर लिया है.
22 की उम्र UPSC निकाला, अब 28 की उम्र में इस्तीफा मंजूर, IPS काम्या मिश्रा की पूरी कहानी
Kamya Mishra Resigns from IPS: काम्या मिश्रा ने 2019 में 172वीं रैंक के साथ UPSC परीक्षा पास की थी. तब उनकी उम्र मात्र 22 साल थी. शुरू में उन्हें हिमाचल प्रदेश कैडर मिला. बाद में बिहार कैडर में ट्रांसफर किया गया था. क्या है उनकी पूरी कहानी?

जानकारी के मुताबिक़, अगस्त, 2024 में दिये गए उनके इस्तीफ़े को मंजूरी नहीं दी गई थी. बल्कि अधिकारियों ने उन्हें नवंबर, 2024 में 180 दिनों की छुट्टी दे दी. अब 27 मार्च, 2025 को जारी एक नोटिफ़िकेशन में इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया गया है. 1 अप्रैल, 2025 को इसकी जानकारी सामने आई है.
कौन हैं काम्या मिश्राआजतक की ख़बर के मुताबिक़, काम्या मिश्रा मूल रूप से ओडिशा की रहने वाली हैं. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के मशहूर लेडी श्रीराम कॉलेज से पढ़ाई की है. 2019 में उन्होंने 172वीं रैंक के साथ UPSC परीक्षा पास की थी. तब उनकी उम्र मात्र 22 साल थी. शुरू में उन्हें हिमाचल प्रदेश कैडर मिला. बाद में बिहार कैडर में ट्रांसफर किया गया था.
काम्या मिश्रा की आख़िरी पोस्टिंग बिहार के दरभंगा में ग्रामीण पुलिस अधीक्षक (SP) के पद पर थी. यहीं से उन्होंने अपना इस्तीफ़ा सौंपने का फ़ैसला किया. इससे पहले, वो बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश साहनी के पिता की दिनदहाड़े हत्या की जांच से जुड़ी रहीं. इस जांच में अपनी भूमिका के लिए ध्यान खींचा था.
उनके पति अवधेश सरोज दीक्षित भी बिहार कैडर के 2022 बैच के IPS अधिकारी हैं. दोनों ने राजस्थान के उदयपुर में शादी की थी. उनकी शादी ने भी ख़ूब सुर्खियां बटोरी थीं. दैनिक भास्कर की ख़बर के मुताबिक़, IPS अवधेश दीक्षित बताते हैं,
हमारी मुलाकात 2019 में ट्रेनिंग के दौरान मसूरी के एकेडमी में हुई थी. हम लोग साथ में IPS की ट्रेनिंग कर रहे थे. IPS की ट्रेनिंग के दौरान हम लोग मध्यप्रदेश के रतलाम ज़िले के एक गांव गए थे. साथ में प्रोजेक्ट पर काम करना था. जब मुझे कोई दिक्कत होती थी, तो काम्या मदद करती थी. काम के दौरान हमलोगों की काफी अच्छी बॉन्डिंग बन गई.
बिहार में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में चुनाव होने हैं. ऐसे में कुछ हल्कों में ऐसी भी चर्चा है कि काम्या मिश्रा किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़ सकती हैं.
वीडियो: 'दबदबा दिखाने की कोशिश...', सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान IAS-IPS के झगड़े को लेकर क्या कहा?