हरियाणा के गुरुग्राम में सिमरन सिंह (Simran Singh) नाम की एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (Social Media Influencer) ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है. सिमरन का शव 26 दिसंबर को गुरुग्राम स्थित उनके फ्लैट में मिला. रिपोर्ट्स के मुताबिक सिमरन के एक दोस्त ने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी. मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. हालांकि उसका कहना है कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. अभी तक की पड़ताल में मामला आत्महत्या का ही माना जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सिमरन सिंह का शव मिला, पुलिस ने क्या बताया?
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Simran Singh का शव Gurugram स्थित उनके फ्लैट में मिला. सिमरन के एक दोस्त ने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी. मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट (Suicide Note) नहीं मिला है. सिमरन का आखिरी ( Simran Singh Last Post) पोस्ट 13 दिसंबर को किया गया था.
.webp?width=360)
सिमरन सिंह जम्मू की रहने वाली थीं. इंस्टाग्राम पर उनके करीब छह लाख 83 हजार फॉलोअर्स हैं. इंस्टा अकाउंट के बायो में उन्होंने खुद को 'जम्मू की धड़कन' बताया है. रील्स की दुनिया में आने से पहले सिमरन सिंह ने रेडियो जॉकी का काम किया था. पिछले कुछ समय से वो गुरुग्राम के सेक्टर 47 की एक सोसायटी में किराए के फ्लैट में रह रही थीं.
आजतक से जुड़े हिमांशु मिश्रा और अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि सिमरन की मौत बुधवार, 25 दिसंबर को हुई. गुरुवार को उनके एक दोस्त ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी थी. सिमरन को एक अस्पताल ले जाया गया था. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया. सिमरन के परिवार को उनकी मौत की सूचना दे दी गई थी. पोस्टमार्टम के बाद उनका शव परिवार को सौंप दिया गया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण पता चल पाएगा.
ये भी पढ़ें - आत्महत्या की कोशिश कर चुके बंदे ने बताया, दिमाग में ये 13 बातें चल रही थीं
सिमरन की मौत की खबर से उनके फॉलोअर्स को झटका लगा है. इंस्टाग्राम पर वो ‘rjsimransingh’ आईडी से अपना अकाउंट चलाती थीं. उनकी कई रील्स पर लाखों व्यूज हैं. सिमरन का आखिरी पोस्ट 13 दिसंबर को किया गया था. इसमें वो काफी खुश दिख रही हैं. समुद्र किनारे शूट हुए इस वीडियो के कैप्शन में सिमरन ने लिखा हैं,
"एक लड़की जो अंतहीन खिलखिलाहट और अपने गाउन के साथ समुद्र तट पर छाई हुई है."
लेकिन निजी जीवन में सिमरन कैसे हालात से गुजर रही थीं, ये अब जांच का विषय है.
(ये स्टोरी हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहे राज राठौड़ ने लिखी है.)
वीडियो: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया डूबने से बचे, बताई पूरी कहानी