मध्य प्रदेश के इंदौर में साइलेंट अटैक के कारण एक युवक की मौत हो गई. घटना का एक CCTV फुटेज सामने आया है. इसमें मृतक फैक्ट्री वर्कर अचानक गिर पड़ता है और कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो जाती है. मृतक के परिवार वालों ने फैक्ट्री के लोगों पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. वहीं पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के रिजल्ट का इंतजार कर रही है.
फैक्ट्री के गेट पर युवक को आया साइलेंट अटैक, कुछ ही सेकंड में मौत, वीडियो वायरल
वीडियो में कैलाश फैक्ट्री के मेन गेट से बाहर निकलते हैं, कुछ समय बाहर खड़े रहने के बाद जब वो वापस आते हैं तो अचानक बेहोश होकर गिर पड़ते हैं. इसके बाद आसपास के लोगों ने उन्हें उठाने की कोशिश करते हैं. लेकिन उन्हें होश नहीं आता.


इंडिया टुडे से जुड़े धर्मेंद्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना इंदौर के बाणगंगा थाना पुलिस इलाके की है. 32 साल के कैलाश लोधी, यहीं की एक फैक्ट्री में काम करते थे. सोमवार 14 अप्रैल को कैलाश अपनी ड्यूटी के दौरान फैक्ट्री के गेट के पास आए. कुछ समय खड़े रहने के बाद वो वापस लौटे और अचानक गिर पड़े. उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की है. दैनिक भास्कर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार 15 अप्रैल को पुलिस ने फैक्ट्री के गेट पर लगे CCTV फुटेज को खंगाला. वीडियो में कैलाश को गिरते हुए देखा जा सकता है. देखिए वीडियो.
वीडियो में कैलाश फैक्ट्री के मेन गेट से बाहर निकलते हैं, कुछ समय बाहर खड़े रहने के बाद जब वो वापस आते हैं तो अचानक बेहोश होकर गिर पड़ते हैं. इसके बाद आसपास के लोगों उन्हें उठाने की कोशिश करते हैं. लेकिन उन्हें होश नहीं आता है.
इसे भी पढ़ें- यूपी पुलिस ने फिर सिविल केस को क्रिमिनल बनाया, इस बार SC ने अधिकारियों का हिसाब कर दिया
एडिशनल SP राम स्नेही मिश्रा ने घटना के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कैलाश, इंदौर में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते थे. उनका एक भाई भी है जो मारुति नगर इलाके में रहता है. कैलाश के परिवार ने फैक्ट्री के लोगों पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं.
पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने कैलाश के शव को उनके परिवार को सौंप दिया. प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक के कारण मौत की आशंका जताई जा रही है. हालांकि पुलिस अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है जिससे मौत के कारण स्पष्ट हो सके.
वीडियो: सीएम ममता बनर्जी ने गृहमंत्री अमित शाह पर कौन से गंभीर आरोप लगाए
















.webp)

.webp)
