The Lallantop

IndiGo पर इनकम टैक्स ने ठोका 944 करोड़ रुपये का जुर्माना, माजरा क्या है?

किफायती एयरलाइन IndiGo की पैरेंट कंपनी InterGlobe ने बताया उसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से 944 करोड़ रुपये का पेनल्टी ऑर्डर मिला है. कंपनी ने इस कार्रवाई को गलत बताया है. अब इतना तगड़ा जुर्माना ठुका है, तो कंपनी आगे क्या करेगी? यहां जानिए.

post-main-image
IndiGo ने कहा कि जुर्माने का एयरलाइन की फ्लाइट्स पर कोई असर नहीं होगा. (instagram.com/indigo.6e)

भारत की सबसे बड़ी  और किफायती छवि वाली एयरलाइन IndiGo की पैरेंट कंपनी InterGlobe एविएशन लिमिटेड पर 944.20 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा है. यह जुर्माना 2021-22 असेसमेंट ईयर के लिए है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (ITD) ने कंपनी के खिलाफ एक आदेश जारी किया था. इसी आदेश के आधार पर इंडिगो के ऊपर पेनल्टी ठोकी गई है. हालांकि, कंपनी को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की यह कार्रवाई नागवार गुजरी. कंपनी ने इस जुर्माने को 'गलत और हास्यास्पद' बताया है. कंपनी इसे कानूनी तरीके से चुनौती देगी.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी का कहना है कि एयरलाइन के कामकाज, फाइनेंशियल और कंपनी के दूसरे कामों पर इस जुर्माने के आदेश का कोई असर नहीं होगा. इस बारे में कंपनी ने एक बयान जारी किया है.

एयरलाइन कंपनी ने अपने बयान में कहा,

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 2021-22 असेसमेंट ईयर के लिए 944.20 करोड़ रुपये का जुर्माने लगाने का आदेश पारित किया है. यह आदेश इस गलत समझ के आधार पर पारित किया गया है कि कंपनी ने इनकम टैक्स कमिश्नर (अपील) के पास सेक्शन 143(3) के तहत असेसमेंट ऑर्डर के खिलाफ जो अपील दायर की है, वो खारिज हो गई, जबकि असल में यह अपील अभी भी विचाराधीन है और इसका फैसला नहीं हुआ है.

इंडिगो ने आगे कहा कि हम मानते हैं कि यह आदेश कानून के खिलाफ है और हम इसे चुनौती देंगे. कंपनी ने जवाब में कहा कि वो सही कानूनी विकल्पों के साथ इस जुर्माने को चुनौती देगी. कंपनी ने कहा कि उसे कानूनी प्रक्रिया पर पूरा भरोसा है.

कंपनी का कहना है कि इनकम टैक्स अथॉरिटी ने जो जुर्माना लगाया है वो पूरी तरह गलत है. कंपनी ने साफ किया कि यह जुर्माना कंपनी के ऑपरेशन संचालन पर कोई असर नहीं डालने वाला है. यह कदम कंपनी की किसी भी योजना या उसके विकास के रास्ते में नहीं आएगा.

इनकम टैक्स के आदेश के बाद इंडिगो के शेयरों में थोड़ी गिरावट आई है. कंपनी के शेयर 0.32 फीसदी नीचे गिरकर 5,113 रुपये पर बंद हुए. हालांकि, अब तक इस साल (2025) कंपनी के शेयरों में 11.36 फीसदी का इजाफा हुआ है.

इंडिगो की विस्तार योजनाओं और भविष्य की स्ट्रेटेजी के एलान के बाद निवेशकों को सेंटीमेंट्स के कारण स्टॉक में पहले भी बढ़ोतरी देखी गई थी. कंपनी के प्रमोटर्स के पास दिसंबर 2024 तक इंडिगो में 49.27 फीसदी हिस्सेदारी है.

वीडियो: Mutual Fund में ना डूब जाए पैसा! अभी जानिए इसके Risk और Tax