दिवाली और छठ पूजा को देखते हुए रेलवे ने दिल्ली और पटना के बीच त्योहार स्पेशल वंदे भारत ट्रेन शुरू करने की घोषणा की है. यह वंदे भारत का अब तक का सबसे लंबा रूट होगा. लगभग 994 किलोमीटर. ट्रेन 30 अक्टूबर को शुरू होगी. इस ट्रेन में स्लीपर कोच नहीं होंगे. इसमें सिर्फ चेयर कार होंगे. बाकी वंदे भारत की तरह. हालांकि ये स्पेशल ट्रेन सिर्फ त्योहार के दौरान ही चलाई जाएगी.
दिवाली से पहले बिहार जाने वालों के लिए राहत, पटना तक स्पेशल वंदे भारत ट्रेन चलेगी
यह स्पेशल वंदे भारत ट्रेन भारत के सबसे लंबे रूट पर चलेगी. लगभग 994 किलोमीटर. यह ट्रेन 30 अक्टूबर को शुरू होगी. हालांकि ये स्पेशल ट्रेन सिर्फ पूजा के दौरान ही चलाई जाएगी.
दिल्ली से पटना तक चलने वाली यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 11 घंटे 35 मिनट में अपनी दूरी पूरी करेगी. वहीं डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस जैसी अन्य ट्रेनें 11 घंटे 55 मिनट का समय लेती हैं, जबकि नई दिल्ली-राजेंद्र नगर तेजस राजधानी इसी रूट को 11 घंटे 30 मिनट में पूरा करती है.
रेल मंत्रालय ने पुष्टि की है कि विशेष ट्रेन ट्रायल के लिए चलाई जा रही है. जो पटना से आरा, बक्सर, दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज और कानपुर होते हुए दिल्ली पहुंचेगी.
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 30 अक्टूबर को नई दिल्ली से शुरू होगी. और फिर 1, 3 और 6 नवंबर को चलेगी. वापसी में, ट्रेन 2, 4 और 7 नवंबर को पटना से दिल्ली के लिए रवाना होगी. मतलब, यह ट्रेन सिर्फ त्योहार के लिए चलाई जा रही है.
यह भी पढ़ें: वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने की होड़ में ट्रेन के आगे जा गिरीं BJP विधायक, सपा और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प भी हुई
यह स्पेशल ट्रेन सुबह 8:25 बजे नई दिल्ली से रवाना होगी. कानपुर, प्रयागराज, बक्सर और आरा होते हुए रात 8 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में, ट्रेन सुबह 7:30 बजे पटना से रवाना होगी और शाम 7 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
स्पेशल वंदे भारत AC चेयर कार के टिकट की कीमत 2,575 रुपये है. वहीं, AC एग्जिक्यूटिव चेयर कार का किराया 4,655 रुपये रखा गया है. किराए में चाय, नाश्ता और रात का खाना मुफ़्त शामिल है. भारतीय रेलवे साल के सबसे व्यस्त समय के दौरान यात्रा सुविधा को बढ़ाने की कोशिश कर रहा है.
वीडियो: इटावा में वंदे भारत को हरी झंडी दिखाते समय पटरी पर गिरीं BJP MLA, राजनीतिक सियासत तेज