The Lallantop

एजेंट ने दुबई ले जाने के नाम पर पाकिस्तान छोड़ दिया, 22 साल बाद भारत लौटीं हमीदा

Hamida Bano पिछले 22 सालों से Pakistan में रह रही थीं. साल 2002 में एक एजेंट के झांसे में आकर वो Dubai के बदले पड़ोसी मुल्क पहुंच गई थीं. एजेंट ने उन्हें कुक की नौकरी दिलाने का वादा किया था.

post-main-image
22 साल बाद भारत वापस लौटीं हमीदा बानो मीडिया से बात करने के दौरान. (तस्वीर : इंडिया टुडे)

हमीदा बानो नाम की एक भारतीय महिला की काफी चर्चा है. वो 22 साल बाद पाकिस्तान से लौटी हैं. साल 2002 में उन्हें कथित धोखाधड़ी के तहत दुबई की जगह पाकिस्तान भेज दिया गया था. इसके बाद अगले दो दशकों तक हमीदा भारत नहीं लौट सकीं. आखिरकार सोमवार, 16 दिसंबर को वो वाघा बॉर्डर के जरिये अपने वतन लौटीं (Hamida Bano Returns India).

इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक साल 2002 में हमीदा बानो मुंबई में रहती थीं. उनके चार बच्चे थे. हमीदा के पति की मौत हो चुकी थी. परिवार के खर्चे की जिम्मेदारी उन पर ही थी. वो एक एजेंट के संपर्क में आईं. उसने उन्हें दुबई ले जाकर कुक की नौकरी दिलाने का वादा किया था. हमीदा पढ़ी लिखी नहीं थीं. अपने तंग हालात से बाहर निकलने के लिए वो एजेंट की बातों में आ गईं. लेकिन एजेंट उन्हें दुबई की जगह पाकिस्तान के सिंध प्रांत के हैदराबाद जिले में ले आया.

इसके बाद शुरू हुआ 22 सालों का इंतजार. पाकिस्तान के हैदराबाद ले जाए जाने के बाद हमीदा ने खुद को कैद पाया, क्योंकि उन्हें वतन वापसी का रास्ता नहीं मिल रहा था. पाकिस्तान में रहते हुए उनकी कराची के एक शख्स से शादी हो गई. कोविड-19 के दौरान उनके पति का निधन हो गया. इसके बाद वह अपने सौतेले बेटे के साथ कराची में रहने लगीं.

यूट्यूबर से मुलाकात ने दिखाई राह

पाकिस्तान में तकरीबन 20 साल रहने के बाद एक दिन हमीदा पर एक लोकल यूट्यूबर वलीउल्लाह मारूफ की नजर पड़ी. उन्होंने अपने व्लॉग में हमीदा की कहानी शेयर की. रिपोर्ट के मुताबिक इसी वीडियो के जरिये हमीदा का भारत में रह रहे उनके परिवार से संपर्क हुआ. उनकी बेटी यासमीन से उनकी बात हुई. इसके बाद उनके भारत वापस आने का रास्ता साफ हुआ.

ये भी पढ़ें - अमेरिका में रोज दिख रहे बड़े-बड़े ड्रोन, चीन-ईरान सब कनेक्शन जोड़ लिए, किसी को समझ नहीं आ रहे

वाघा बॉर्डर के जरिये हमीदा की भारत वापसी पर एक अधिकारी ने PTI को बताया,

"सोमवार को हमीदा कराची से फ्लाइट के जरिये लाहौर पहुंचीं और उसके बाद वाघा बॉर्डर से भारत लौटीं." 

वहीं हमीदा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा,

“मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं फिर से भारत लौट पाऊंगी, लेकिन आज मैं बहुत खुश हूं कि यह दिन देखने को मिला.”

हमीदा ने बताया कि वो खाड़ी के देशों (कतर, दुबई, सऊदी अरब) में बतौर कुक काम कर चुकी हैं. इस दौरान उन्हें कभी कोई दिक्कत नहीं हुई. उन्होंने दोनों देशों की सरकारों के प्रति अपना आभार भी जताया.

वीडियो: 'क्या पत्थरबाजी करने से न्यायालय का आदेश...?' यूपी विधानसभा में बोले राजा भईया