The Lallantop

रेलवे कर्मचारी ने चलती ट्रेन से भर-भर कूड़ा फेंका, लोगों ने टोका तो मुस्कुरा दिया, वीडियो वायरल

वहीं रेलवे की तरफ से बताया गया है कि घटना का पता चलते ही कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई कर दी गई थी. घटना बीते महीने की है.

post-main-image
रेलवे कर्मचारी के खिलाफ एक्शन. (तस्वीर : सोशल मीडिया)

हाल में सोशल मीडिया पर ट्रेन का एक वीडियो वायरल हुआ. 49 सेकेंड के वीडियो में रेलवे का एक कर्मचारी चलती ट्रेन से ट्रैक पर कचरा फेंकते हुए नजर आ रहा है. पास खड़े पैसेंजर उसे रोकते हैं, लेकिन वह नहीं रुकता और मुस्कुराता रहा. बताया गया कि घटना ट्रेन नंबर 04115 में हुई. ये ट्रेन मुंबई से प्रयागराज की ओर जा रही थी. अब इस पर रेलवे का जवाब भी आया है. उसने बताया कि कर्मचारी समेत ठेकेदार पर भी एक्शन ले लिया गया है.

क्या दिखा वीडियो में?

वीडियो में ट्रेन के दरवाजे के पास कुछ लोग बैठे दिखते हैं. जहां कंचन लाल डस्टबिन का कचरा ट्रेन से बाहर सीधे ट्रैक पर फेंकते हुए दिख रहे हैं. इस पर एक शख्स उनसे पूछता है, “ये डस्टबिन क्यों लगा रखा है फिर?” वहीं वीडियो बनाने वाला शख्स कहता है “ये है इंडियन रेलवे की हालत, सीनियर कर्मचारी कचरा बाहर फेंक रहे और ये बोलते हैं देश को आगे बढ़ाएंगे”. इस पर कर्मचारी हंसता है वहीं कहता है "रात में बाहर जाकर कहां खाली करेंगे?" देखिए वीडियो.

रेलवे का जवाब

वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे ने बताया कि ये घटना 27 फरवरी की है. वहीं वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम कंचन लाल है. जो कि ट्रेन के ऑन-बोर्ड हाउसकीपिंग सर्विस (OBHS) कर्मचारी के तौर पर काम कर रहा था.

मामले को लेकर X पर रेलवे सेवा की ओर बताया गया,

“शिकायत मिलते ही रेलवे ने तुरंत कार्रवाई की. ट्रेन संख्या 04115 के ऑन-बोर्ड हाउसकीपिंग सर्विस (OBHS) कर्मचारी कंचन लाल को उसके पद से हटा दिया गया है और ठेकेदार पर भी सख्त जुर्माना लगाया गया है. भारतीय रेलवे 24/7 स्वच्छता और यात्रियों की सुविधा के लिए प्रतिबद्ध है.”

वहीं एक अन्य पोस्ट में रेलवे मंत्रालय ने कहा,

"कर्मचारी को 27 फरवरी के दिन ही हटा दिया गया था, उसी दिन जब उसने यह कृत्य किया."

मंत्रालय की पोस्ट के बाद लोगों ने इसकी सरहना की. राउडी नाम के यूजर ने लिखा.

"उससे सारे ट्रैक साफ कराए जाने चाहिए, जहां उसने कचरा फेंका है."

cms
लोगों की प्रतिक्रिया

वहीं कुछ लोगों ने समस्या पर ध्यान खींचा. 'लॉर्ड इमी' नाम के यूजर ने लिखा,

“समस्या बहुत गहरी है. कर्मचारियों को नौकरी से निकालने से कोई हल नहीं निकलने वाला. कृपया कचरा निपटान के तंत्र को सार्वजनिक करें.”

म
लोगों की प्रतिक्रिया

आपका इस घटना और रेलवे की कार्रवाई पर क्या कहना है, हमें कॉमेंट करके बताएं.

वीडियो: नीतीश कुमार पर क्या बोल गए तेजस्वी यादव? बिहार को खटारा नहीं नई गाड़ी...