The Lallantop

IAF अफसर ने थे लगाए मारपीट के आरोप, मगर CCTV फुटेज में तो कुछ और ही दिखा!

Bengaluru में Wing Commander Shiladitya Bose ने आरोप लगाया कि एयरपोर्ट जाते समय उनके साथ मारपीट हुई. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है. अब इस घटना का CCTV फुटेज सामने आया है.

post-main-image
Bengaluru में IAF ऑफिसर से मारपीट का CCTV फुटेज वायरल. (X/Instagram)

कर्नाटक के बेंगलुरु में आरोप है कि एक इंडियन एयर फोर्स (IAF) अधिकारी के साथ मारपीट की गई. विंग कमांडर शिलादित्य बोस ने आरोप लगाया था कि जब वे अपनी पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता दत्ता के साथ बेंगलुरु एयरपोर्ट जा रहे थे, तो रास्ते में एक शख्स ने उन पर चाबी से हमला किया. इससे उनके चेहरे और माथे पर चोट लगी और खून बहने लगा. अब इस घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसने पूरी कहानी बदल दी है.

एयरफोर्स अफसर की पत्नी ने इस मामले में बेंगलुरु पुलिस को शिकायत दी थी. इसके बाद पुलिस ने FIR दर्ज की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. सोशल मीडिया पर आकर खुद विंग कमांडर ने इस घटना के बारे में बताया था. लेकिन अब CCTV फुटेज सामने आया तो जैसा विंग कमांडर बोस ने दावा किया, कही उसके बिलकुल उलट नजर आती है.

CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि विंग कमांडर शिलादित्य बोस एक शख्स को बुरी तरह पीटते हुए नजर आ रहे हैं. वे उसे लात-घूंसों से मारते हैं. आसपास के लोग बीच-बचाव करने आते हैं, इसके बावजूद एयरफोर्स अधिकारी नहीं रुकते. वे बदस्तूर उस शख्स को मारते रहते हैं. सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि पहले IAF अधिकारी ने हमला किया, और वे फेक नैरेटिव गढ़ने की कोशिश कर रहे हैं.

विंग कमांडर ने जिस शख्स की पिटाई की, उसी का फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया. उन्होंने दावा किया कि इस शख्स ने उन्हें बुरा-भला कहा और पीटा. IAF अधिकारी ने यह भी आरोप लगाया कि इस शख्स ने उनकी कार पर पत्थर मारने की कोशिश की, जो उनके सिर पर लगा.

Airforce Officer Bengaluru
सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन. (X)

यह भी पढ़ें- IAF विंग कमांडर का खून से सना वीडियो वायरल, युवकों पर लगाया मारपीट का आरोप

अब जो दावे IAF अधिकारी की तरफ से किए गए, उनमें झोल नजर आता है. हालांकि, दी लल्लनटॉप किसी भी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. पुलिस की जांच में ही इस मामले की पूरी सच्चाई सामने आएगी. फिलहाल, सोशल मीडिया पर लोग दावे कर रहे हैं कि एयफोर्स अफसर ने विक्टिम कार्ड खेला है. अब लोग IAF अधिकारी के खिलाफ एक्शन लेने की भी मांग कर रहे हैं.

वीडियो: पूर्व DGP की पत्नी ने पति की हत्या पर क्या बताया?