2 अप्रैल से भारत में अमेरिका की ओर से रेसीप्रोकल टैरिफ लागू होना है. यानी कि अब से अमेरिका भारत पर उतना ही टैरिफ लगाएगा जितना भारत अमेरिका पर लगाएगा. इस मामले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप कई बार बयान दे चुके हैं. अब भारत ने भी अमेरिका के साथ व्यापार (US trade deal) की शर्तों पर सहमति दे दी है. ऐसा भारत के प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के हस्तक्षेप के बाद हुआ है.
इंडिया-यूएस ट्रेड डील फाइनल स्टेज में, ट्रंप का दावा- भारत टैरिफ कम करने को तैयार
India-US Trade Deal: डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत टैरिफ में कटौती करने को तैयार है. इससे भारत को अमेरिका की ओर से लगाए जाने वाले टैरिफ में राहत के संकेत मिले हैं.

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के हवाले से इंडियन एक्सप्रेस ने इसे रिपोर्ट किया है. PMO इस सौदे को जल्द से जल्द अंतिम रूप देने की तैयारी में है. 29 मार्च को अमेरिकी अधिकारी चार दिनों की बातचीत के बाद भारत से रवाना हुए. तब तक इस डील के लिए फाइनल ToR (Terms of Reference) तैयार नहीं था. सरकारी अधिकारी ने कहा कि दोनों पक्ष अब औपचारिक बातचीत के लिए तैयार हैं. उम्मीद जताई गई है कि भारत की ओर से अमेरिकी सामानों पर टैरिफ को कम कर दिया जाएगा.
इस बीच 1 अप्रैल को डॉनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत टैरिफ में कटौती करने को तैयार है. इससे भारत को अमेरिका की ओर से लगाए जाने वाले टैरिफ में राहत के संकेत मिले हैं. ट्रंप ने वॉइट हाउस में पत्रकारों से कहा,
मैंने सुना है कि भारत अपने टैरिफ में काफी कमी करने जा रहा है. बहुत से देश अपने टैरिफ में कमी करने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: ट्रंप के टैरिफ वॉर के बारे में तो खूब सुन लिया, लेकिन ये काम कैसे करता है? व्यापार युद्ध में फंस सकती है पूरी दुनिया
पीएम मोदी की तारीफ की थीदूसरी बात सत्ता में आने के बाद से ही ट्रंप लगातार भारत को टैरिफ के मामले पर घेर रहे हैं. उन्होंने कई मौकों पर कहा कि भारत सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है. ट्रंप ने यहां तक कहा कि टैरिफ के कारण भारत में व्यापार करना संभव नहीं है. इन्हीं बातों का हवाला देते हुए उन्होंने रेसीप्रोकल टैरिफ की घोषणा की. पिछले दिनों उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा,
प्रधानमंत्री मोदी हाल ही में यहां आए थे और हम हमेशा से बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं. भारत दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाले देशों में एक है. वो (भारतीय) बहुत होशियार हैं. वो (PM मोदी) बहुत स्मार्ट व्यक्ति हैं और मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं. हमारी बातचीत बहुत अच्छी रही. मुझे लगता है कि भारत और हमारे देश के बीच सब कुछ बहुत बढ़िया रहेगा. और मैं कहना चाहता हूं कि आपके पास एक बेहतरीन प्रधानमंत्री हैं.
ट्रंप की आलोचना के बाद भारत ने कई अमेरिकी सामानों पर टैरिफ को कम किया है.
वीडियो: खर्चा पानी: ट्रंंप का 25% ऑटो टैरिफ भारतीय ऑटो कंपनियों को बर्बाद कर देगा?