The Lallantop

'भारत शरीफ-जरदारी की संपत्ति जब्त कर लेगा... ' पहलगाम हमले पर इमरान खान ने बड़ी बात बोल दी

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने नवाज शरीफ और आसिफ अली जरदारी को डरपोक बताया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पर लग रहे आरोपों के खिलाफ उनसे कड़े रुख की उम्मीद करना बेवकूफी है. उन्होंने संपत्ति जब्त करने वाली बात भी कही है.

post-main-image
इमरान खान ने पहली बार पहलगाम हमले पर प्रतिक्रिया दी है (India Today)

पाकिस्तान (Pakistan) की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की पहलगाम हमले (Pahalgam Attack) पर पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. खान ने हमले को बेहद परेशान करने वाला और दुखद बताया है. उन्होंने आतंकवादी हमले में पाकिस्तान के समर्थन के भारत के आरोपों को खारिज किया है. साथ ही, अपने देश की सरकार पर जमकर बरसे हैं. नवाज शरीफ और आसिफ अली जरदारी को 'स्वार्थी' बताते हुए उन्होंने कहा कि उनसे पाकिस्तान पर लग रहे आरोपों के खिलाफ किसी कड़े रुख की उम्मीद करना बेकार है.

इमरान खान ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पहलगाम की घटना में लोगों की जान जाना बेहद परेशान करने वाला और दुखद है. उन्होंने पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा,

जब पुलवामा की घटना हुई थी, तो हमने भारत को हरसंभव मदद की पेशकश की थी. लेकिन भारत कोई ठोस सबूत पेश करने में विफल रहा. 2019 में तब मैंने जैसा कहा था, पहलगाम की घटना के बाद फिर वही हो रहा है. आत्मनिरीक्षण और जांच करने के बजाय नरेंद्र मोदी सरकार फिर से पाकिस्तान पर दोष मढ़ रही है.

खान ने कहा कि मौजूदा हालात में भारत को जिम्मेदारी से काम करने की जरूरत है. शांति पाकिस्तान की प्राथमिकता है, लेकिन इसे कायरता नहीं समझा जाना चाहिए. अब समय आ गया है कि उन सभी एक्शन्स पर रोक लगाई जाए जो देश को और अधिक ध्रुवीकृत (Polarise) कर रही हैं. इमरान ने कहा,

पाकिस्तान के पास भारत के किसी भी दुस्साहस का जवाब देने की पूरी क्षमता है. जैसा कि मेरी सरकार ने 2019 में किया था.

इमरान खान अपने देश की सरकार पर भी जमकर भड़के. पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा,

नवाज शरीफ और जरदारी जैसे स्वार्थी लोगों से किसी भी तरह के कड़े रुख की उम्मीद करना बेवकूफी है. दोनों भारत के खिलाफ कभी नहीं बोलेंगे क्योंकि उनकी अवैध संपत्ति और व्यापारिक हित विदेश में हैं. वो विदेशी निवेश से लाभ कमाते हैं और उन वित्तीय हितों की रक्षा के लिए दूसरे देशों के हमलों और पाकिस्तान के खिलाफ निराधार आरोपों के सामने चुप रहते हैं.

इमरान खान ने कहा कि उनका डर साफ है. अगर वे सच बोलने की हिम्मत करते हैं तो भारतीय लॉबी उनकी Offshore संपत्ति को जब्त कर सकती है. बता दें कि पीटीआई चीफ और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान कई मामलों में अगस्त 2023 से जेल में बंद हैं.

पाकिस्तान पर भारत का एक्शन

पहलगाम हमले में पाकिस्तानी हाथ होने का आरोप लगाते हुए भारत ने सिंधु जल समझौता निलंबित कर दिया है. इसके अलावा अटारी बॉर्डर को बंद कर दिया गया है. शॉर्ट टर्म और सार्क वीजा वाले पाकिस्तानी नागरिकों को भारत से वापस पाकिस्तान भेज दिया है. 

वीडियो: पहलगाम हमले पर ओवैसी ने पाकिस्तान को बुरा लताड़ दिया