नेपाल, चीन और भारत में 7 जनवरी की सुबह 6 बजकर 35 मिनट के आसपास भूकंप के झटके महसूस किए गए. भारत के बिहार, झारखंड, सिक्किम, असम, बंगाल और दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र नेपाल-तिब्बत सीमा के पास के शिजांग में था. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7.1 नापी गई. अब तक इस भूकंप की वजह से तिब्बत में 53 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 68 लोग घायल हैं. इस बीच भूकंप से प्रभावित अलग-अलग इलाकों से तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं. इन तस्वीरों को देखकर ये अंदाजा लगया जा सकता है कि 7.1 तीव्रता के इस भूकंप ने कितनी भारी तबाही मचाई है.
Earthquake: जहां पहले शानदार इमारत थी, वहां अब बस मलबा बचा; 5 तस्वीरों में तबाही का मंजर
Tibet Eartquake: रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7.1 नापी गई. भूकंप के झटके भारत की राजधानी दिल्ली से लेकर बिहार तक महसूस किए गए.

तस्वीरों से समझते हैं कि भूकंप ने कितने आशियाने उजाड़ दिए और कितनी ही जानें ले ली.
1.इस तस्वीर को मीडिया संस्थान CGTN ने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट किया है. एक भरा-पूरा घर अब मलबे की शक्ल ले चुका है.

2. चीन के शिज़ांग के डिंगरी काउंटी में भारी तबाही हुई है. लोगों के घर, गाड़ियां; मलबे में तब्दील हो चुके हैं. जो लोग घर के अंदर थे वो अंदर ही फंसे हुए हैं.

3. तिब्बत की सड़कों को भारी नुकसान पहुंचा है. अधिकतर पहाड़ी सड़कें पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी हैं.

4. लोगों इस भूकंप में अपना घर और अपने लोग, दोनों को खोया है. जहां उनके घर थे, वहां अब सिर्फ मलबा बिखरा पड़ा है. रेस्क्यू ऑपरेशंस में लोग अपनों के सही सलामत मिलने की दुआ कर रहे हैं.

5. जो इमारतें कभी लोगों से गुलजार रहा करती थीं, आज वहां सिर्फ मलबा पड़ा है. गलियां सूनी पड़ी हुई हैं. लोग बस दुआ कर रहे हैं कि दोबारा से भूकंप के झटके न आएं.

5. जिन होटलों में बैठकर लोग लजीज पकवानों का आनंद लेते थे, उनकी दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं. ये दरारें इस बात की चेतावनी दे रही हैं कि ये इमारत कभी भी गिर सकती है.

रिक्टर स्केल पर 7 से ऊपर नापे गए इस भूकंप को चीन, भारत और भूटान में भी महसूस किया गया है. अब तक मृतकों की संख्या 53 बताई जा रही है. पर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये आंकड़ा और बढ़ सकता है. चूंकि ये भूकंप सुबह के वक्त आया था, ऐसे में कई लोग अपने घरों में ही सो रहे थे. जब तक उन्हें कुछ समझ आता, तब-तक वो मलबे में दब गए.
वीडियो: कहानी पटना के DM Chandrashekhar Singh की जिन्होंने PK को अरेस्ट किया