The Lallantop

प्रयागराज महाकुंभ: IIT वाले बाबा पर जूना अखाड़ा ने लगाया बैन, प्रवक्ता बोले- 'वो पढ़ा-लिखा पागल...'

Maha Kumbh में IITan Baba के नाम से मशहूर हुए Abhay Singh को अब Juna Akhara camp से बैन किये जाने की ख़बर आई है. जूना अखाड़े ने आईआईटी वाले बाबा पर अपने गुरु महंत सोमेश्वर पुरी के लिए अभद्र भाषा के इस्तेमाल का आरोप लगाया है.

Advertisement
post-main-image
'IITan बाबा' अभय सिंह ने एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल करने का दावा किया है. (फ़ोटो- आजतक)

महाकुंभ में 'IITan बाबा' नाम से प्रसिद्धि पाने वाले अभय सिंह को जूना अखाड़ा कैम्प से बैन कर दिया गया है (IITan Baba banned from Juna Akhara camp). अखाड़ा के प्रवक्ता ने उन्हें  'पढ़ा-लिखा पागल' बताया है और अपने गुरु को गाली देने का आरोप लगाया है. प्रवक्ता ने कहा है कि अभय सिंह का कृत्य गुरु-शिष्य परंपरा और संन्यास के ख़िलाफ़ है.

Advertisement

जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि ने इसे लेकर न्यूज़ एजेंसी से बातचीत की है. इस बातचीत में उन्होंने आगे बताया,

वो (अभय सिंह) साधु नहीं बने हैं. वो लखनऊ से ऐसे ही यहां आ गए और स्वयंभू साधु बनकर घूम रहे हैं.

Advertisement

नारायण गिरि का कहना है कि अभय सिंह महंत सोमेश्वर गुरु के साथ प्रयागराज में महाकुंभ में पहुंचे थे. उन्होंने आगे कहा,

वो एक पढ़े-लिखे पागल हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने गुरु महंत सोमेश्वर पुरी के ख़िलाफ़ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. इसलिए उन्हें अखाड़े के शिविर और उसके आसपास आने से बैन कर दिया गया है.

जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता नारायण गिरि आगे बोले कि अखाड़े में अनुशासन सर्वोपरि है और जो गुरु के प्रति सम्मान नहीं रखता, वो सनातन धर्म के प्रति भी सम्मान नहीं रख सकता.

Advertisement
IITan Baba Abhay Singh ने क्या कहा था?

इस घटनाक्रम पर अभय सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे लेकर कहा कि उन्होंने अखाड़ा तब छोड़ा, जब इसके सदस्यों ने उन्हें वहां रहने से मना कर दिया. अभय सिंह ने कहा कि उनकी प्लानिंग अखाड़े में चार-पांच दिन रुकने और इसके कामकाज को देखने की थी. लेकिन प्रसिद्धि मिलने के बाद 'सब कुछ ग़लत' हो गया. वहीं, जब उनसे उनके निष्कासन के बारे में पूछा गया, तो अभय सिंह ने इस पर भी जवाब दिया.

उन्होंने कहा, ‘जब अखाड़े ने मुझे आने से मना कर दिया, तो मैं वहां से चला गया. आख़िरकार, ये उनकी संपत्ति है.’ जब उनसे पूछा गया कि उनका गुरु कौन है, तो अभय सिंह बोले, ‘मैं जिससे भी मिलता हूं, उससे सीखता हूं. यहां तक ​​कि अखाड़े में भी भगवान शिव ने ही मुझे ध्यान करना सिखाया.’

कौन हैं IITan Baba?

बताते चलें, अभय सिंह सोशल मीडिया पर तब वायरल हो गए, जब उन्होंने मीडिया संस्थान न्यूज़-18 के साथ undefined में IIT-बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियर होने का दावा किया. एक सफल इंजीनियरिंग करियर से लेकर आध्यात्म तक के सफर पर उनकी बातों को सोशल मीडिया में ख़ूब सराहा गया.

ये भी पढ़ें- IIT वाले बाबा अभय सिंह के खिलाफ साजिश, कुंभ से निकाला? आपस में भिड़ गए हैं ‘संत’

बताया जाता है कि अभय सिंह हरियाणा के एक जाट परिवार में जन्मे हैं. IIT-बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की और कुछ समय के लिए कनाडा में एक एयरप्लेन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में काम किया. जहां उन्होंने कथित तौर पर 3 लाख रुपये प्रति माह कमाए. वहीं, डिजाइन में मास्टर डिग्री हासिल की. 

ये भी बताया जाता है कि कनाडा में कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान सिंह की आध्यात्मिकता में रुचि और गहरी हो गई. उन्होंने भारत लौटने का फैसला किया, जहां उन्होंने एक घुमक्कड़ जीवनशैली अपनाई और उज्जैन और हरिद्वार जैसे आध्यात्मिक केंद्रों में गए. हालांकि, उनके परिवार ने शुरू में उनका साथ दिया. लेकिन बाद में उनके आध्यात्मिक झुकाव को लेकर चिंता होने लगी.

इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक़, परिवार वालों ने उनके मानसिक स्वास्थ्य पर सवाल उठाए और कई मौकों पर पुलिस से भी संपर्क किया. IITan बाबा अभय सिंह ने आख़िरकार छह महीने पहले अपने परिवार से नाता तोड़कर घर छोड़ दिया.

वीडियो: कुंभ मेले से नहीं जाएंगे IIT वाले बाबा अभय सिंह, साजिश की बात बताई

Advertisement