हरियाणा कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अशोक खेमका (IAS Officer Ashok Khemka) 30 अप्रैल को रिटायर हो रहे हैं. खेमका कई वजहों से चर्चा में रहे हैं. एक कारण ये है कि करीब 34 साल के उनके करियर में 57 बार उनका ट्रांसफर किया गया है. ये आंकड़ा राज्य की नौकरशाही में सबसे अधिक है.
57 बार ट्रांसफर, वाड्रा लैंड डील का खुलासा... खूब नाम कमाने वाले अशोक खेमका रिटायर हो रहे हैं
Ashok Khemka ने रॉबर्ट वाड्रा से जुड़ी लैंड डील में गड़बड़ी के आरोप लगाए थे. इसके बाद वो राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में आ गए. ये वही खेमका हैं, जो मुख्यमंत्री से बोले थे कि मुझे विजिलेंस विभाग में ट्रांसफर कर दीजिए, करप्शन खत्म करूंगा!

बार-बार तबादले के कारण वो किसी खास विभाग में बहुत लंबे समय तक नहीं रह पाए. इस दौरान, उन्होंने कई बड़ी गड़बड़ियों के आरोप लगाए. इन्हीं में से एक है, 2007-08 का ‘रॉबर्ट वाड्रा डीएलएफ लैंड डील’. 1991 बैच के इस अधिकारी ने 2012 में इस डील के म्यूटेशन पर रोक लगा दी थी. म्यूटेशन एक प्रक्रिया है जिसके तहत जमीन के मालिकाना हक को ट्रांसफर किया जाता है.
खेमका ने सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा से जुड़ी इस डील में गड़बड़ी के आरोप लगाए. इसके बाद वो राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में आ गए. करीब 12 साल बीतने के बाद भी इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. खेमका ने पिछले साल ही सवाल उठाया था कि इस मामले की जांच इतनी धीमी क्यों है. 15 अप्रैल, 2025 को इस मामले में पूछताछ के लिए वाड्रा प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष पेश हुए थे.

30 अप्रैल को रिटायर हो रहे अशोक खेमका का जन्मदिन भी इसी तारीख को पड़ता है. फिलहाल वो ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी के तौर पर तैनात हैं. दिसंबर 2024 में वो इस पद पर नियुक्त हुए थे. इस विभाग में उनकी नियुक्ति कई सालों पहले भी हुई थी. तब उन्होंने मात्र चार महीनों तक ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के तौर पर काम किया था.
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2023 में खेमका ने विजिलेंस डिपार्टमेंट में काम करने की इच्छा जताई थी. इसके लिए उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को एक चिट्ठी लिखी थी. उन्होंने लिखा था कि वो अपने करियर के अंतिम दौर में विजिलेंस डिपार्टमेंट में काम करते हुए भ्रष्टाचार को खत्म करना चाहते हैं.
दोस्तों का प्रमोशन हुआसाल 2022 में खेमका के एक सोशल मीडिया पोस्ट की खूब चर्चा हुई थी. उन्होंने लिखा था,
मेरे बैचमेट्स को भारत सरकार में सचिव के रूप में नियुक्त होने पर बधाई! ये खुशी का अवसर है, लेकिन साथ ही खुद को पीछे छोड़ देने की निराशा भी है. सीधे पेड़ों को हमेशा पहले काटा जाता है. कोई पछतावा नहीं. नए संकल्प के साथ, मैं आगे बढ़ता रहूंगा.

ये भी पढ़ें: IAS अशोक खेमका का ये एक लाइन का ट्वीट सीएम खट्टर को अच्छा नहीं लगेगा
कोलकाता में जन्मे खेमका ने आईआईटी खड़गपुर से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने ‘टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च’ (TIFR) से पीएचडी की. उन्होंने 'बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन एंड फाइनेंस' में एमबीए की भी पढ़ाई की है.
वीडियो: हरियाणा कैडर के आईएस अफसर अशोक खेमका का एक बार फिर से ट्रांसफर हो गया है