The Lallantop

धर्म पूछा, कपड़े उतरवाए, ID चेक की और एयरफोर्स जवान को पत्नी के सामने गोली मार दी

लोअर सुबनसिरी जिले के ताजंग गांव के निवासी हैलियांग अपनी नवविवाहित पत्नी के साथ पहलगाम घूमने गए थे.

post-main-image
हमले के दौरान आतंकवादियों ने उनकी गोली मारकर हत्या करने से पहले उनसे धर्म के बारे में पूछा था. (फोटो- X)

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में इंडियन एयर फोर्स (IAF) के कॉर्पोरल तागे हैलियांग (Corporal Tage Hailyang) का नाम भी मृतकों की सूचि में हैं. तागे अरुणाचल प्रदेश के रहने वाले थे. सूत्रों के अनुसार हमले के दौरान आतंकवादियों ने उनकी गोली मारकर हत्या करने से पहले उनसे धर्म के बारे में पूछा था.

इंडिया टुडे के सूत्रों के अनुसार आतंकियों ने हैलियांग से उसके धर्म के बारे में पूछताछ की. और बंदूक की नोक पर उनके कपड़े उतारवाए. उसके बाद आतंकियों ने उनका IAF का पहचान पत्र बरामद किया. सेना ने उनके जुड़ाव की पुष्टि होने पर, उन्होंने उनकी पत्नी के सामने ही उसे गोली मार दी. कॉर्पोरल हैलियांग ने दिसंबर 2024 में शादी की थी. पिछले कुछ सालों से वो श्रीनगर में पोस्टेड थे. उनके दो भाई भी भारतीय सेना में सेवारत हैं.

लोअर सुबनसिरी जिले के ताजंग गांव के निवासी हैलियांग अपनी नवविवाहित पत्नी के साथ पहलगाम घूमने गए थे. इसी वक्त उन पर हमला हुआ. अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया. सीएम ने X पर लिखा,

“उन्होंने साहस और सम्मान के साथ देश की सेवा की और उनकी असामयिक मृत्यु न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे देश के लिए एक बड़ी क्षति है. हमारी संवेदनाएं उनके प्रियजनों, खासकर उनकी पत्नी के साथ हैं जो इस भयावह घटना में बच गईं. दुख की इस अकल्पनीय घड़ी में उन्हें शक्ति और सांत्वना मिले. हम कॉर्पोरल हैलियांग को उनकी सेवा और बलिदान के लिए हमेशा याद रखेंगे.”

भारतीय वायु सेना ने भी दुख की इस घड़ी में हैलियांग के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. भारतीय वायु सेना ने एक पोस्ट में कहा,

"भारतीय वायुसेना के सभी एयर वॉरियर्स पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में कॉर्पोरल तागे हैलियांग की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हैं, तथा इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं."

भारतीय वायु सेना ने आगे कहा,

"भारतीय वायुसेना उन सभी लोगों के परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ी है जिन्होंने अपनी जान गंवाई है. और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती है."

अरुणाचल पूर्व से भाजपा के लोकसभा सांसद तापिर गाओ ने X पर लिखा,

“पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में कई निर्दोष लोगों की जान चली गई, जिनमें अरुणाचल प्रदेश के हमारे भाई कॉर्पोरल तागे हैलियांग की भी थे. वो एक देशभक्त और हीरो थे, जिनकी जान क्रूरतापूर्वक ली गई.”

अनंतनाग जिले में 22 अप्रैल को हुए एक आतंकी हमले में भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की भी मौत हो गई. विनय अपनी पत्नी शिवानी चौहान के साथ पहलगाम में छुट्टियां मना रहे थे. दोनों की शादी को महज एक सप्ताह ही हुआ था.

वीडियो: पहलगाम हमले के संभावित आतंकवादियों के बारे में ये जानकारी आई सामने