The Lallantop

23 साल की लड़की से महिला बोगी में रेप की कोशिश, बचने के लिए चलती ट्रेन से कूदी

हैदराबाद (Hyderabad News) में स्विगी (Swiggy में एक लड़की के साथ ट्रेन में युवक ने यौन शोषण करने की कोशिश की. खुद को बचाने के लिए युवती चलती ट्रेन से नीचे कूद गई. उसे गंभीर चोटें आई हैं.

post-main-image
सांकेतिक तस्वीर

तेलंगाना (Telangana) की राजधानी हैदराबाद में ऑन लाइन डिलिवरी में काम करने वाली 23 साल की युवती अपना फोन ठीक कराने के लिए सिकंदराबाद (Secunderabad) गई थी. वापस लौटते हुए ट्रेन की महिला बोगी में सवार हुई. ट्रेन में दो अन्य महिलाओं के अलावा कोई नहीं था. अलवाल स्टेशन पर दोनों महिलाएं भी उतर गईं. इसके बाद बोगी में एक व्यक्ति चढ़ा. युवती को अकेला पाकर उसके साथ संबंध बनाने की मांग की. महिला ने विरोध किया तो जबरदस्ती करने लगा. डरी-सहमी लड़की इसके बाद खुद को बचाने के लिए चलती ट्रेन से कूद गई. ये घटना 22 मार्च की है. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश कर रही है.

'इंडियन एक्सप्रेस' को रेलवे पुलिस ने बताया 22 मार्च को वह अपना मोबाइल फोन ठीक कराने के लिए मेड़चल से सिकंदराबाद आई थी. फोन ठीक करवाने के बाद उसने सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से मेडचल के लिए टिकट खरीदा और तेल्लापुर-मेडचल एमएमटीएस ट्रेन के महिला डिब्बे में सवार हो गई. रात के सवा 8 बजे अलवाल स्टेशन पर डिब्बे में सवार अन्य दो महिला यात्री उतर गईं. इससे युवती बोगी में अकेली बच गई.

अकेली लड़की से जबरदस्ती की कोशिश

पुलिस ने पीड़िता के हवाले से बताया कि तभी एक दुबला-पतला, काले रंग की चेक शर्ट पहना व्यक्ति डिब्बे में घुस आया. उसने युवती से यौन संबंध बनाने की मांग की. लड़की ने जब इससे इनकार किया तो आरोपी ने जबरन उसे पकड़ने की कोशिश की. खुद को बचाने के लिए युवती ने उसे एक तरफ धक्का दिया और चलती ट्रेन से नीचे कूद गई. युवती को सिर, चेहरे, गर्दन, दाहिने हाथ और कमर पर गंभीर चोटें आई हैं. पास से गुजर रहे एक व्यक्ति ने उसे उठाकर गांधी अस्पताल में भर्ती कराया.

घटना के अगले दिन यानी 23 मार्च को पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह आरोपी को पहचान सकती है. भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 131 (हमला या आपराधिक बल) और धारा 71 (दुर्भावनापूर्ण अपराधियों के लिए दंड) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की उम्र तकरीबन 25 साल बताई जा रही है. आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है. जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.

वीडियो: प्रेमी के साथ मिलकर ससुर को उतारा मौत के घाट, थाने पहुंचकर कबूला जुर्म