हैदराबाद में एक हॉस्पिटल के बाहर से हैरान कर देने वाला सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. इसमें एक व्यक्ति कथित तौर पर अपनी पत्नी को सड़क पर गिराकर, उस पर सीमेंट की ईंटों से 12 से 14 बार हमला करता है. पुलिस ने आरोपी मोहम्मद बशारत को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं शबाना का इलाज जारी है.
हैदराबाद में अस्पताल के बाहर पति ने पत्नी पर किया जानलेवा हमला, सीमेंट ब्लॉक से कुचला
हॉस्पिटल के स्टाफ ने बताया कि शबाना कुछ दिन पहले से स्वास्थ्य समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती थीं. इस दौरान उन्होंने स्टाफ को बताया था कि उन्हें अपने पति से जान का खतरा है और वह घर वापस जाने से डर रही हैं.

इंडिया टुडे से जुड़े अब्दुल बशीर की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना गाचीबौली थाना क्षेत्र की है. 32 साल का बशारत पेशे से इंटीरियर डिजाइनर है और न्यू हफीजपेट का रहने वाला है. उसकी पत्नी शबाना की उम्र 22 साल बताई जा रही है.
पुलिस ने बताया कि बीती एक अप्रैल की रात 10 बजे, बशारत और शबाना का किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. इसके बाद बशारत गुस्से में आकर शबाना पर ईंटों से हमला कर जख्मी कर देता है और अपनी बजाज एवेंजर बाइक से भाग निकलता है.
घटना के तुरंत बार SIA लाइफ हॉस्पिटल के स्टाफ ने शबाना को भर्ती किया. हॉस्पिटल के स्टाफ ने बताया कि शबाना कुछ दिन पहले से स्वास्थ्य समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती थी. इस दौरान उन्होंने स्टाफ को बताया था कि उन्हें अपने पति से जान का खतरा है और वह घर वापस जाने से डर रही थीं. फिलहाल शबाना बेहोशी की हालत में हैं. उनका इलाज जारी है. डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें - टेक ऑफ में जिंदा थीं, लैंडिंग से पहले चली गई जान, इंडिगो की उड़ान के दौरान एक और यात्री की मौत
पुलिस ने बताया कि बशारत और शबाना की मुलाकात जनवरी 2023 में राजस्थान में एक धार्मिक आयोजन के दौरान हुई थी. इसके बाद अक्टूबर 2024 में कोलकाता में दोनों ने शादी की और हैदराबाद में रिसेप्शन दिया था. शादी के बाद से ही बशारत कथित रूप से शबाना को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था.
घटना के अगले ही दिन मंगलवार, 2 अप्रैल को पुलिस ने बशारत को गिरफ्तार कर लिया.
गाचीबौली पुलिस ने मामले में BNS की धारा 109(1) के तहत मामला दर्ज किया है. घटनास्थल से ब्लड सैंपल, एक टूटा हुआ दांत, आरोपी की बाइक और उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है.
वीडियो: सऊदी अरब ने भारत-पाकिस्तान समेत 14 देशों के वीजा पर बैन लगाया, क्यों लिया ये फैसला?