The Lallantop

प्लेटफॉर्म पर पत्नी का मंगलसूत्र छीनकर भागे बदमाशों से भिड़ गया पति, पत्थर से सिर कुचल दिया

अकोला रेलवे स्टेशन पर कुछ बदमाशों ने एक महिला का मंगलसूत्र छीन लिया. पति ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाशों का पीछा किया तो बदमाशों ने उसपर हमला कर दिया. बदमाशों ने पति को ना सिर्फ पीटा बल्कि उसके चेहरे को भारती पत्थर से कुचल दिया.

post-main-image
अकोला में बदमाशों ने महिला से मंगलसूत्र छीना. (India Today)
author-image
धनंजय साबले

महाराष्ट्र के अकोला में महिला का मंगलसूत्र लेकर भाग रहे बदमाशों ने उसके पति को गंभीर रूप से घायल कर दिया. बताया गया कि पीड़ित शख्स ने मंगलसूत्र वापस लेने के लिए बदमाशों का पीछा किया था. लेकिन बदमाशों ने उसे घेरकर बुरी तरह पीटा और फिर उसका सिर भारी पत्थर से कुचल दिया.

इंडिया टुडे से जुड़े धनंजय साबले की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला 16 मार्च की रात करीब 9:45 बजे अकोला रेलवे स्टेशन के पास हुआ. प्लेटफार्म नंबर 4 पर हेमंत गावंडे अपनी पत्नी के साथ थे. तभी कुछ बदमाशों ने महिला के गले मंगलसूत्र छीन लिया और भाग निकले. लेकिन हेमंत उन्हें जाने देने के लिए राजी नहीं थे. उन्होंने लुटेरों का पीछा किया. लेकिन बदमाशों ने हेमंत को घेर लिया और उन पर बेरहमी से हमला कर दिया. उन्होंने उनके चेहरे को पत्थर से कुचल दिया.

बाद में स्थानीय लोगों ने घायल हेमंत गावंडे को गंभीर हालत में अकोला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. उनका इलाज चल रहा है और हालत चिंताजनक बनी हुई है. इस घटना की जानकारी मिलते ही रामदासपेठ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है. लुटेरों की पहचान के लिए पुलिस की टीमें लगा दी गई हैं.

पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर मुआयना किया है. रामदासपेठ पुलिस स्टेशन के थानेदार मनोज बहुरे ने बताया कि लुटेरों की तलाश के लिए लोकल क्राइम ब्रांच (LCB) और स्पेशल दस्तों (Special Squad) की अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं.

इस हमले के बाद अकोला रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं. रेलवे पुलिस (GRP) और सुरक्षा बलों की गैरमौजूदगी को लेकर लोगों में गुस्सा है.

इसके अलावा मुर्तीजापुर और बोरगांव शहर क्षेत्र में भी महिलाओं से सोने की चेन छीनने की कई घटनाएं सामने आईं. इस बीच चेन स्नेचिंग के बढ़ते मामलों पर अकोला पुलिस ने कार्रवाई की है. उसने एक चेन स्नेचिंग गैंग के एक सदस्य को पकड़ा है. लोकल क्राइम ब्रांच की कार्रवाई में 3 लाख रुपये से ज्यादा का माल भी जब्त किया गया है.

वीडियो: Hathras : नौकरी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाला आरोपी प्रोफेसर सस्पेंड