कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल के मर्डर की नई डिटेल्स सामने आई हैं. पुलिस ने बताया है कि हत्या के आरोपी सचिन ने मोबाइल चार्जर के वायर से हिमानी का गला दबाया था. ये भी पता चला है कि आरोपी पहले से शादीशुदा और दो बच्चों का पिता है. 3 मार्च को पुलिस ने सचिन को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. इस बीच सचिन का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें वो एक सूटकेस ले जाता दिख रहा है. दावा है कि इसी सूटकेस में हिमानी की लाश थी.
हिमानी नरवार मर्डर केस: आरोपी ने तार से घोटा युवती का गला, CCTV में सूटकेस में शव ले जाता दिखा
सचिन को 3 मार्च की ही सुबह दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था. बाद में रोहतक रेंज के ADGP केके राव ने मीडिया से बात की. उनके मुताबिक, सचिन और हिमानी की फेसबुक से दोस्ती हुई थी. दोनों बीते कुछ समय से रिलेशनशिप में थे.

सचिन को 3 मार्च की ही सुबह दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था. बाद में रोहतक रेंज के ADGP केके राव ने मीडिया से बात की. उनके मुताबिक, सचिन और हिमानी की फेसबुक से दोस्ती हुई थी. दोनों बीते कुछ समय से रिलेशनशिप में थे. हिमानी, विजय नगर में अकेली रहती थी. पुलिस का कहना है कि सचिन अक्सर यहां आता-जाता रहता था. बीती 27 फरवरी की रात 9 बजे सचिन हिमानी के घर आया. अगले दिन 28 फरवरी को किसी बात को लेकर दोनों की लड़ाई हो गई. इसके बाद सचिन ने हिमानी का मर्डर कर दिया.
कैसे किया मर्डर?पुलिस द्वारा जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, सचिन ने हिमानी को चुन्नी सें बांध दिया और मोबाइल चार्जर के वायर से उसका गला घोट कर उसकी हत्या कर दी. इस दौरान सचिन के हाथ में चोट लग गई थी. उसका खून कमरे में रखी रजाई पर लग गया था. सचिन ने रजाई के कवर को हिमानी की बॉडी के साथ सूटकेस में पैक कर दिया था.
इसे भी पढ़ें - BJP नेता के होटल पर चला बुलडोजर, बाद में बोले- 'हमें कोई नोटिस नहीं दिया गया'
मर्डर के बात अंगूठी, मोबाइल की चोरीहिमानी का मर्डर करने के बाद सचिन उसका कीमती सामान अपने घर ले गया. इसमें अंगूठी, सोने की चेन, मोबाइल और लैपटॉप शामिल थे. आरोपी हिमानी की ही स्कूटी से अपने गांव गया. इसके बाद वो रात 10 बजे वापस हिमानी के घर आया और स्कूटी खड़ी कर दी. इस बार उसने हिमानी की बॉडी को सूटकेस में भरा और 11 बजे के आसपास निकल गया. उसने किराए पर ऑटो लिया और सूटकेस को सांपला इलाके में फेंक दिया. फिर बस में बैठकर फरार हो गया. शनिवार, 1 मार्च के दिन इसी इलाके में पुलिस को हिमानी की लाश मिली थी.
इंडिया टुडे से जुड़े कमलजीत की रिपोर्ट के मुताबिक, सचिन हरियाणा के खैरपुर गांव का रहने वाला है. उसने करीब 10 साल पहले लव मैरिज की थी. ये इंटरकास्ट मैरिज थी. दिल्ली में उसकी मोबाइल रिपेयर की शॉप थी, लेकिन किराया अधिक होने के कारण उसने बहादुरगढ़ के कणोंदा गांव में अपनी दुकान शिफ्ट कर ली थी.
इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक, हिमानी नरवाल की मां और नाना ने बताया कि हिमानी ने कभी सचिन के बारे में बात नहीं की. उनका कहना है कि वह परिवार की मर्जी से शादी करने वाली थी. सचिन ने कथित तौर पर दावा किया है कि हिमानी उसे ब्लैकमेल करत थी. इसे लेकर युवती के परिवार ने कहा कि वो ऐसी नहीं थी. उसने किसो को ब्लैकमेल नहीं किया. उन्होंने आशंका जताई कि इस मर्डर में एक से अधिक लोग हो सकते हैं.
वीडियो: ब्यावर में हिंदू लड़कियों से रेप और ब्लैकमेल कांड में विरोध प्रदर्शन जारी, क्या खुलासे हुए?