दिल्ली (Delhi Rain) में पिछले 101 सालों में दिसंबर महीने के किसी भी दिन इतनी बारिश नहीं हुई, जितनी 27 और 28 दिसंबर के दौरान 24 घंटों में हुई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ये जानकारी दी है. 27 दिसंबर की सुबह 8:30 बजे से 28 दिसंबर की सुबह 8:30 बजे तक शहर में औसतन 41.2 मिमी बारिश हुई है.
दिल्ली में बारिश ने 101 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा, 1 जनवरी की भी भविष्यवाणी हो गई
दिसंबर की सर्दी और बारिश, Delhi का मौसम बिगड़ गया है. IMD ने बताया है कि दिल्ली में पिछले 27 सालों में इस महीने में इतनी बारिश नहीं हुई. साथ ही इस मामले में 101 सालों का भी रिकॉर्ड टूट गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले 3 दिसंबर, 1923 को दिल्ली में 24 घंटे की अवधि में 75.7 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. इसके बाद से दिल्ली में दिसंबर की सर्दी में कभी इतनी बारिश नहीं हुई.
24 घंटे की अवधि से इतर अगर पूरे दिसंबर महीने की बात करें, तो भी एक नया रिकॉर्ड बना है. पिछले 27 सालों में पूरे दिसंबर महीने में इतनी बारिश नहीं हुई, जितनी इस साल के दिसंबर में हुई है.
साल के आखिरी महीने में बारिश होना कोई असमान्य बात नहीं है. लेकिन आमतौर पर हल्की बारिश होती है. आंकड़ों के अनुसार, ये 8 मिमी के आसपास होती है. इस दिसंबर में ये सामान्य से पांच गुना से भी ज्यादा है. सबसे अधिक बारिश दिल्ली विश्वविद्यालय के क्षेत्र में दर्ज की गई है. यहां 50 मिमी बारिश हुई है.

वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने और ईस्टर्न विंड (पूर्वी हवाओं) के साथ इसके संपर्क के कारण दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में बारिश हुई है. हालांकि, इसमें कुछ अन्य कारकों का भी योगदान है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस, भूमध्यसागरीय क्षेत्र में उत्पन्न होने वाला एक तूफान है. जो भारतीय उपमहाद्वीप के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में अटलांटिक महासागर और कैस्पियन सागर से हवा में नमी लाता है. इसी के कारण सर्दी में बारिश होती है.
IMD के एक वैज्ञानिक ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि इन महीनों में इसी वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण दिल्ली में बारिश होती है. उन्होंने कहा कि 1 जनवरी के आसपास एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस की उम्मीद है. लेकिन इससे बारिश नहीं होगी.
वीडियो: सेहतः मौसम बदलते ही गला क्यों ख़राब होने लगता है?