हाथरस यौन शोषण मामले के आरोपी प्रोफेसर रजनीश कुमार को 20 मार्च के रोज गिरफ्तार कर लिया गया. रजनीश पर आरोप है कि उसने कॉलेज की कई छात्राओं के साथ यौन शोषण किया. इनमें से कुछ मामलों के वीडियो सामने आए तो हंगामा मच गया. इनमें आरोपी प्रोफेसर साफ तौर पर छात्राओं से बदसलूकी और जबरदस्ती करता दिखा. पुलिस ने बताया कि रजनीश कुमार ने ही यौन शोषण के वीडियो बनाए और उनका इस्तेमाल छात्राओं को चुप कराने के लिए किया. इन्हीं वीडियो के जरिये उसने कई छात्राओं पर यौन संबंध बनाने के लिए दबाव डाला.
हाथरस में कॉलेज छात्राओं के यौन शोषण का आरोपी प्रोफेसर धरा गया, लैपटॉप में क्या मिला?
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. उसको याद नहीं है कि उसने कितनी महिलाओं के साथ यौन शोषण किया है. पुलिस ने बताया कि उसने साल 2019 में कॉलेज की एक फोर्थ ग्रेड कर्मचारी के अलावा सात से आठ छात्राओं का यौन शोषण किया और रिकार्डिंग दिखाकर उन्हें ब्लैकमेल किया.

इंडिया टुडे से जुड़े राजेश सिंघल की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी को प्रयागराज से गिरफ्तार किया है. मामले की जांच कर रहे SP चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया, “हमें एक गुमनाम पत्र मिला था जिसकी जांच कराई गई और 13 मार्च के दिन प्रोफेसर के खिलाफ हाथरस गेट थाने में FIR दर्ज की गई. प्रोफेसर के पास से एक मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद हुए हैं.”
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपने कंप्यूटर पर ‘खास सॉफ्टवेयर’ इंस्टॉल किया था जिससे फ्रंट स्क्रीन ऑफ रहती थी और रिकार्डिंग हो जाती थी. इस तरह वो अपने अपराधों को रिकॉर्ड करता था. NDTV में छपी खबर के मुताबिक पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. उसको याद नहीं है कि उसने कितनी महिलाओं के साथ यौन शोषण किया है. पुलिस ने बताया कि उसने साल 2019 में कॉलेज की एक फोर्थ ग्रेड कर्मचारी के अलावा सात से आठ छात्राओं का यौन शोषण किया और रिकार्डिंग दिखाकर उन्हें ब्लैकमेल किया.
आरोपी रजनीश की उम्र 50 साल बताई जा रही है. वो हाथरस के सेठ फूल चंद बागला पीजी कॉलेज में जियोग्राफी का प्रोफेसर था. साल 2001 में शिक्षक के रूप में उसकी नियुक्ति हुई थी. बीते साल उसे कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर के पद पर प्रमोट किया गया था.
इसे भी पढ़ें- सिक्किम में कूड़ा फैला गए लोग, फिर डेनमार्क के टूरिस्ट आए, उनका काम भारतीयों को शर्मिंदा कर गया
मामले की जानकारी देते हुए SP चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि साल 1996 में रजनीश कुमार की शादी हुई थी. इस शादी से उसे कोई संतान नहीं हुई. वर्तमान में इस शादी की स्थिति स्पष्ट नहीं है. साल 2008 के आसपास रजनीश ने दूसरी शादी करने की कोशिश की. इस दौरान वो एक लड़की के संपर्क में आया और उससे कथित तौर पर संबंध बनाए. पुलिस ने बताया कि इस दौरान गलती से उसके कंप्यूटर में ये घटना रिकॉर्ड हो गई. इसके बाद से उसने कई लड़कियों को इस तरीके से ब्लैकमेल किया.
NDTV की खबर में ये दावा किया गया है कि रजनीश के फोन में अब तक 65 से अधिक वीडियो मिले हैं. पुलिस ने जानकारी दी कि जांच के दौरान उन्हें पूरे कॉलेज में CCTV कैमरे लगे मिले, जबकि जियोग्राफी डिपार्टमेंट में कोई भी कैमरा इंस्टॉल नहीं मिला. SP ने बताया कि मामले में सबूत जुटाए जा रहे हैं. जल्द ही आरोपी प्रोफेसर को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
वीडियो: Meerut Case: सौरभ हत्याकांड में मुस्कान के माता-पिता ने बेटी को सजा देने पर क्या कहा?