The Lallantop

250 किमी का सफर, 225 CCTV फुटेज, हरियाणा पुलिस ने भैंस और बछड़े को ढूंढने में जान लगा दी

पुलिस टीम ने गांव की पंचायत की तरफ़ से लगाए गए CCTV कैमरों की जांच शुरू की. इस दौरान पुलिस की टीम ने क़रीब 250 किलोमीटर का सफर किया. इस पूरे रूट पर पड़ने वाले लगभग 225 CCTV कैमरों को खंगाला तब जाकर भैंस और बछड़े को चुराने वाले एक आरोपी को पकड़ा जा सका.

post-main-image
जटवाड़ गांव के भैंस मालिक राजिंद्र सिंह ने 7 मार्च को भैंस चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. (प्रतीकात्मक फ़ोटो - PTI)

हरियाणा के अंबाला में एक भैंस और उसके बछड़े की चोरी का मामला चर्चा में है. पिछले महीने 7 मार्च को जिले के जटवार गांव में भैंस और बछड़े की चोरी हुई थी. इसके बाद उन्हें ढूंढने में पुलिस-प्रशासन ने जिस तरह का जोर लगाया उसकी कई लोग तारीफ कर रहे हैं.

तारीख़, 7 मार्च. हरियाणा के अंबाला ज़िले में पड़ने वाले जटवार गांव के एक घर से भैंस और उसके बछड़े की चोरी हो गई. जिन्हें अब पांच सदस्यों वाली पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर ज़िले से ढूंढ निकाला है. मामला इतना पेचीदा था कि भैंस को ढ़ूंढने में क़रीब महीने भर का समय लग गया.

कैसे पहुंची पुलिस की टीम

इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक़, भैंस के मालिक राजिंदर सिंह ने 7 मार्च को ही पुलिस को चोरी की ख़बर दी. उन्होंने बताया कि उनकी भैंस की क़ीमत क़रीब 1.5 लाख रुपये है. पुलिस ने चोरी और घर में जबरन घुसने के आरोप में BNS की धारा 331 (4) और 305 के तहत FIR दर्ज की.

बाद में सरपंच के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अंबाला के SP सुरिंदर सिंह भोरिया से भी मुलाक़ात की और पूरा मामला बताया. फिर इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह की देखरेख में पांच सदस्यीय पुलिस टीम गठित की गई. टीम ने गांव की पंचायत की तरफ़ से लगाए गए CCTV कैमरों की जांच शुरू की. इस दौरान पुलिस की टीम ने क़रीब 250 किलोमीटर का सफर किया. इस पूरे रूट पर पड़ने वाले लगभग 225 CCTV कैमरों को खंगाला तब जाकर भैंस और बछड़े को चुराने वाले एक आरोपी को पकड़ा जा सका.

पुलिस के मुताबिक़, राजिंदर के घर से भैंस और उसके बछड़े को चुराते दो लोग CCTV में नज़र आए. उन्होंने अपना चेहरा ढका हुआ था. उनका एक साथी पास में खड़ा था. जबकि चौथा साथी स्कॉर्पियो कार में इंतजार कर रहा था. वीडियो में दिखा कि उन्होंने भैंस और बछड़े के पैर बांध दिए थे और उन्हें गाड़ी की पिछली सीटें हटाकर उसमें भर दिया.

ये भी पढ़ें - एक भैंस पर दो लोगों ने दावा ठोका, पुलिस ने भैंस पर ही छोड़ दिया फैसला!

पुलिस के मुताबिक CCTV कैमरे में दिखी स्कॉर्पियो का नंबर फर्जी पाया गया. उसने बताया कि आरोपियों ने सहारनपुर के घाना खंडी गांव तक पहुंचने के लिए गांवों से होकर गुजरने वाला क़रीब 250 किलोमीटर का रास्ता चुना. क्योंकि उन्हें नेशनल हाईवे और टोल प्लाजा से बचना था.

ऐसे में घरों के बाहर और अलग-अलग जगहों पर लगे CCTV कैमरों की तस्वीरों के आधार पर पुलिस टीम आखिरकार घाना खांडी पहुंची. वहां पुलिस ने पाया कि स्कॉर्पियो गांव के लोगों की ही थी.

अब पुलिस ने खंडी के पड़ोसी गांव रायपुर कलां से परवेज उर्फ़ ​​बिल्ला को गिरफ्तार कर लिया है. उससे कड़ाई से पूछताछ हुई, तो उसने पूरी साज़िश के बारे में बताया. पुलिस का कहना है कि भैंस और उसके बछड़े को बरामद कर लिया गया है.

पुलिस अधिकारियों ने आगे बताया, “परवेज फिलहाल पुलिस रिमांड पर है. उन लोगों ने पहले भी इसी तरीक़े से तीन भैंसें चुराई थीं. स्कॉर्पियो भी अभी बरामद नहीं हुई है. अंबाला में चोरी की 4-5 घटनाएं पहले ही हो चुकी थीं. इसलिए हमने मामले को गंभीरता से लिया.”

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि परवेज के तीन साथियों को अभी गिरफ्तार किया जाना बाक़ी है. उनकी खोज चल रही है.

वीडियो: Haryana Assembly Elections 2024: लल्लनटॉप को हरियाणा में दिखी Dharma भैंस एक दिन में 10 किलो घी खाती है