The Lallantop

पानीपत में भरी पंचायत में चलीं गोलियां, JJP नेता की मौत, चचेरे भाई समेत 2 अन्य घायल

हरियाणा के पानीपत में शुक्रवार रात जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता की माथे में गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावर ने JJP नेता रविंद्र मिन्ना के साथ उनके चचेरे भाई और एक अन्य व्यक्ति पर भी फायरिंग की. ये दोनों घायल हो गए हैं.

post-main-image
JJP नेता रविंद्र मिन्ना की गोली मारकर हत्या. (तस्वीर : इंडिया टुडे+Facebook)

हरियाणा के पानीपत में जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता रविंद्र मिन्ना की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. दैनिक भास्कर में छपी खबर के मुताबिक, आरोपी हमलावर रणबीर मृतक का ही रिश्तेदार बताया जा रहा है. शुक्रवार, 21 मार्च की शाम, एक पंचायत के दौरान उसने रविंद्र के अलावा उनके चचरे भाई और एक अन्य व्यक्ति पर फायरिंग कर दी. जहां रविंद्र के माथे में गोली लगने से उनकी मौत हो गई. वहीं अन्य दो लोग घायल हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

क्या था मामला?

भास्कर में छपी खबर के मुताबिक, हाल में रविंद्र ने अपनी साली की शादी कराई थी. लेकिन शादी के बाद पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. बताया जा रहा कि पति ने पत्नी को ससुराल ले जाने से मना कर दिया था. इसी विवाद के चलते पानीपत जिले के विकास नगर इलाके में पंचायत बुलाई गई थी.

पंचायत के दौरान दोनों पक्षों में बहस इतनी बढ़ी की गोलियां चलने लगीं. शाम आठ बजे के करीब, रविंद्र को गोली लगी जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. जबकि उनके चचेरे भाई और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना के बाद आरोपी रणबीर मौके से फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें - महिला कर्मचारी को मैटरनिटी लीव नहीं दी, प्रेग्नेंसी पर सवाल उठाए, HC ने मजिस्ट्रेट को कायदा पढ़ा दिया

पानीपत से लड़ा चुनाव

साल 2024 में हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान, JJP ने रविंद्र को पानीपत विधानसभा सीट से टिकट दिया था. लेकिन उसके कुछ दिनों बाद वो JJP छोड़कर BJP में शामिल हो गए. हालांकि कुछ समय बाद वो दोबारा BJP छोड़ JJP में आ गए थे. इसके बाद, अक्टूबर 2024 में उन्होंने JJP में ही रहते हुए रोहिता रेवड़ी का समर्थन किया था. रोहिता पानीपत सीट से ही निर्दलीय उम्मीदवार थीं. 

रविंद्र पानीपत के जागसी गांव के रहने वाले थे. लेकिन कुछ समय से विकास नगर इलाके में रह रहे थे. पुलिस अस्पताल पहुंचकर उनके परिजनों से पूछताछ कर रही है. मामले की जांच जारी है. 

वीडियो: अक्षय कुमार की Bhooth Bangla में नजर आएंगे Ram Charan!