हरियाणा के पलवल जिले में कथित तौर पर कुछ गौरक्षकों ने दो लोगों की पिटाई कर उन्हें नहर में फेंक दिया, जिससे एक पीड़ित की मौत हो गई. पुलिस ने 4 मार्च को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मामले के 11 आरोपियों में से 5 को गिरफ्तार कर लिया गया है.
हरियाणा में एक और मॉब लिंचिंग, गौतस्करी के नाम पर दो लोगों को पीटा, एक की मौत
Haryana Mob Lynching: ट्रक चालक बालकिशन तैरकर सुरक्षित बाहर निकल आया, लेकिन हेल्पर संदीप का शव रविवार को नहर से निकाला गया. आरोपियों की पहचान देवराज, निखिल, नरेश, पवन और पंकज के रूप में हुई है जो पलवल, गुरुग्राम और नूंह जिले के रहने वाले हैं.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों ने 22 फरवरी को गौ तस्करी के संदेह में पलवल जिले में एक ट्रक को रोका था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रक मवेशियों को राजस्थान से लखनऊ लेकर जा रहा था, तभी रात के अंधेरे में चालक रास्ता भूल गया और हरियाणा के पलवल पहुंच गया, जहां यह घटना घटी.
बाइक सवार आरोपियों ने ट्रक चालक और हेल्पर को रोककर उनकी बुरी तरह पिटाई की और बाद में उन्हें नहर में फेंक दिया.
पलवल के पुलिस उपाधीक्षक (क्राइम) मनोज वर्मा ने 4 मार्च को बताया, 'ट्रक चालक बालकिशन तैरकर सुरक्षित बाहर निकल आया, लेकिन हेल्पर संदीप का शव रविवार को नहर से निकाला गया.'
अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान देवराज, निखिल, नरेश, पवन और पंकज के रूप में हुई है जो पलवल, गुरुग्राम और नूंह जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि संदीप के पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि उसे कई गंभीर चोटें आई थीं.
वर्मा ने बताया कि चालक ने गायों के परिवहन से संबंधित कुछ दस्तावेज दिखाए, जिनका सत्यापन किया जा रहा है.
इससे पहले, पिछले साल हरियाणा के फरीदाबाद में गौतस्करी के नाम पर 12वीं में पढ़ने वाले एक लड़के की हत्या कर दी गई थी. मृतक का नाम आर्यन मिश्रा था. 23 अगस्त की रात को आर्यन अपने दोस्तों के साथ निकला था. इस मामले में गिरफ्तार हुए आरोपियों ने पुलिस को बताया था कि उन्हें गौतस्करी की सूचना मिली थी. पता चला था कि कुछ गौतस्कर फॉर्च्यूनर कार से रेकी कर रहे हैं और अपने साथियों को बुलाकर टैंकरों में गायों को भरकर ले जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- भैंसें बाजार में बेचने ले जा रहे थे, गौ तस्करी के शक में पीट-पीटकर मार दिया, दो की मौत, एक घायल
आरोपी गाड़ी लेकर निकले और उन्हें एक गाड़ी दिखी. आरोपियों ने गाड़ी को रुकने को इशारा देखा. आर्यन और उसके साथियों ने गाड़ी नहीं रोकी. उन्हें लगा कि उनके पीछे वो लोग हैं, जिनसे उनकी निजी रंजिश है. इसके बाद आरोपियों ने गोलियां चलाईं. जिसमें आर्यन की जान चली गई. इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
वीडियो: पहले मॉब लिंचिंग हुई, फिर केस; अब तीन साल बाद बरी हुआ चूड़ीवाला Tasleem