असम के गुवाहाटी में एक लड़की के साथ गैंगरेप के आरोप में 8 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Guwahati Gangrape Video Viral) हो रहा था, जिसके बाद स्वतः संज्ञान लेकर कार्रवाई की गई है. लड़की की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.
गुवाहाटी: मंदिर परिसर में किया लड़की से गैंगरेप, वीडियो वायरल होने के बाद 8 आरोपी गिरफ्तार
Guwahati Woman gangrape: पुलिस के मुताबिक़, आरोपियों ने कथित तौर पर गैंगरेप के दौरान वीडियो बनाया और उसे अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर शेयर किया. पुलिस ने सोशल मीडिया यूज़र्स से अपील की है कि अगर किसी को वीडिया मिलता है, तो उसे आगे शेयर ना करें.
हिंदुस्तान टाइम्स की ख़बर के मुताबिक़, पुलिस ने बताया कि 17 नवंबर को एक दुर्गा मंदिर परिसर में ‘रास महोत्सव’ के दौरान घटना हुई. आरोपियों की उम्र 18 साल से 23 साल के बीच है. उन्होंने कथित तौर पर गैंगरेप के दौरान वीडियो बनाया और उसे अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर शेयर किया. गुवाहाटी वेस्ट के DCP पद्मनाथ बरुआ ने बताया,
हम अभी तक पीड़िता का पता नहीं लगा पाए हैं. लेकिन हमारे सूत्रों के अनुसार, उसे एक हफ़्ते पहले एक सार्वजनिक स्थान पर देखा गया था.
पुलिस के मुताबिक़, आरोपियों की संख्या 9 थी. इनमें से आठ गिरफ़्तार आरोपियों -रॉबिन दास, कुलदीप नाथ (23), बिजॉय राभा (22), पिंकू दास (18), गगन दास (21), सौरव बोरो (20), मृणाल राभा (19) और दीपांकर मुखिया (21)- की पहचान हुई है. एक और आरोपी की पहचान की जा रही है. DCP पद्मनाथ बरुआ ने आगे बताया,
गुवाहाटी के गोरचुक पुलिस स्टेशन के प्रभारी धर्मेंद्र कलिता को 12 और 13 दिसंबर की दरम्यानी रात वॉट्सऐप पर एक वीडियो मिला. वीडियो गैंगरेप की घटना का था. शुरुआत में गुवाहाटी के बोरागांव इलाक़े से 3 आरोपियों को पकड़ा गया. पूछताछ में उन्होंने बाक़ी के नाम बताए. इसके बाद नूनमाटी और जालुकबारी जैसे इलाक़ों में छापेमारी की गई और बाक़ियों को गिरफ़्तार किया गया.
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि 17 नवंबर की शाम को लड़की एक आरोपी के साथ ‘रास महोत्सव’ के लिए मंदिर आई थी. इसके बाद नशे में धुत नौ आरोपियों ने उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया और इसे कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. DCP ने सोशल मीडिया यूज़र्स से भी अपील की है कि अगर उन्हें किसी सोर्स से वीडियो मिलता है, तो उसे आगे शेयर ना करें. वीडियो शेयर करना आपराधिक कृत्य है और शेयर करने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी.
इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक़, पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि घटना रास महोत्सव (Raas Mahotsav) के दौरान एक पहाड़ी पर स्थित एक मंदिर के पास हुई. भगवान कृष्ण की पूजा के लिए मनाया जाने वाला रास महोत्सव असम के राज्य त्योहारों में से एक है. ये आमतौर पर नवंबर के अंत या दिसंबर की शुरुआत में मनाया जाता है.
हिंदुस्तान टाइम्स की ख़बर के मुताबिक़, बोरगांव इलाक़े के स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर और उसके आस-पास का इलाक़ा शराब और नशीली दवाओं के सेवन का अड्डा बन गया है. स्थानीय महिलाओं ने बताया कि कई बार पुलिस को सूचित किया गया है. अगर पहले कार्रवाई की गई होती, तो इस घटना को रोका जा सकता था.
वीडियो: पति संग पिकनिक गई पत्नी का गैंगरेप, 5 आरोपी गिरफ्तार