हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) में लगून अपार्टमेंट के एक पार्क में कुछ बच्चे फुटबॉल खेल रहे थे. शाम के करीब 5:30 बजे का वक्त था. खेल-खेल मेें दो बच्चों की आपस में कहासुनी हो गई. इसके बाद बच्चों की इस कहासुनी में एक व्यापारी पिता की एंट्री हो गई. उसने अपने बेटे से झगड़ने वाले 12 साल के एक नाबालिग बच्चे पर बंदूक तान दी. घटना DLF फेज 3 की है. इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है.
पार्क में खेल रहे बच्चों में झगड़ा हुआ, दूसरे बच्चे के पिता ने पहले पर तान दी बंदूक, फिर...
CCTV फुटेज में व्यक्ति को घर से निकलते देखा जा सकता है. उसके पीछे-पीछे एक महिला भी आती हैं जो आरोपी की पत्नी है. आरोपी ने जैसे ही बच्चे पर बंदूक तानी, उसकी पत्नी उसके सामने आ गई.
इंडिया टुडे से जुड़े नीरज कुमार वशिष्ठ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, घटना 19 नवंबर की है. जब दो बच्चों की कहासुनी हुई तो उनमें से एक बच्चा अपने घर चला गया. घर जाकर उसने अपने पिता को झगड़े की बात बताई. इसके बाद बच्चे का पिता गुस्से में घर से निकला और दूसरे बच्चे पर बंदूक तान दी. हालांकि, आरोपी की पत्नी ने उसे रोक लिया.
CCTV फुटेज में व्यक्ति को घर से निकलते देखा जा सकता है. उसके पीछे-पीछे एक महिला भी आती हैं, जो आरोपी की पत्नी हैं. आरोपी ने जैसे ही बच्चे पर बंदूक तानी, उसकी पत्नी उसके सामने आ गई. और उसका हाथ पकड़कर उसे रोक लिया. फिर महिला उसको वापस ले जाती हैं.
ये भी पढ़ें: उपचुनाव के बीच मुजफ्फरनगर में महिला पर पुलिस ने क्यों तानी बंदूक? अखिलेश के पोस्ट पर DM का जवाब
रिपोर्ट है कि घटना के दौरान पीड़ित बच्चे की मां बिल्डिंग के छठे फ्लोर पर थीं और ये सब देख रही थीं. इस दौरान वो चिल्लाती रहीं और कहती रहीं कि आरोपी उनके बच्चे को कुछ ना करे.
NDTV की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बंदूक तानने वाले आरोपी का नाम प्रतीक सचदेवा है जो शराब का व्यवसाय करता है. पीड़ित परिवार की शिकायत पर सचदेवा को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. लेकिन बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया. आरोपी को शस्त्र अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया था.
पीड़ित के पिता करण लोहिया ने बताया है कि इस घटना के बाद उनका बेटा डर-सहम गया है. और अब वो पार्क में जाने से डरता है. घटना के बाद उसने अपने परिवार से कहा था कि अब वो पार्क में खेलने कभी नहीं जाएगा. परिवार ने बच्चे को अपने किसी रिश्तेदार के घर भेज दिया है. लोहिया ने कहा कि कानूनी दांव-पेंच के कारण आरोपी को जमानत मिल गई है. उन्होंने सवाल उठाया कि डराने वाली इस वारदात को अंजाम देने के बाद भी आरोपी को जमानत कैसे मिल गई? पीड़ित परिवार ने कहा कि अगर आरोपी की पत्नी बीच-बचाव नहीं करती तो उनके बच्चे के साथ बहुत बड़ा हादसा हो जाता.
वीडियो: बंदूक के सामने भी नहीं डगमगाई हिम्मत, Jaipur के नरेंद्र की हिम्मत के नेता और IPS भी हुए कायल