अहमदाबाद के एक फ्लैट में गुजरात ATS ने छापेमारी की. उनके हाथ लगा सोने का खजाना. छापेमारी में 100 करोड़ से ज़्यादा कीमत का गोल्ड बरामद हुआ. ज़ब्त किए गए सामान में गोल्ड बार, गोल्ड जूलरी और लग्ज़री घड़ियां शामिल हैं. इसके अलावा कैश भी ज़ब्त किया गया है. शुरुआती जांच के आधार पर माना जा रहा है कि ये गोल्ड विदेश से तस्करी करके भारत लाया गया है. तस्करी से जुड़े सभी पहलुओं को जांच हो रही है. जिसकी जिम्मेदारी मिली है DRI विभाग को.
गुजरात में एक फ्लैट से 100 किलो से ज्यादा सोना धराया, कैश गिनने के लिए मशीन मंगानी पड़ी
गुजरात ATS ने DRI (राजस्व खुफिया निदेशालय) की मदद से जो सामान ज़ब्त किया है, उसमें 87.9 किलो के गोल्ड बार, 19.6 किलो की गोल्ड जूलरी, 11 लग्ज़री घड़ियां और 1.37 करोड़ रुपये कैश शामिल हैं.

आजतक के मुताबिक, गुजरात ATS ने DRI (राजस्व खुफिया निदेशालय) की मदद से जो सामान ज़ब्त किया है, उसमें 87.9 किलो के गोल्ड बार, 19.6 किलो की गोल्ड जूलरी, 11 लग्ज़री घड़ियां और 1.37 करोड़ रुपये कैश शामिल हैं. कैश इतना था कि ATS टीम को इसकी गिनती के लिए मशीन मंगवानी पड़ी.

गुजरात ATS के डीआईजी सुनील जोशी ने कहा,
हमारे डिप्टी SP को खुफिया जानकारी मिली थी. इसी के आधार पर छापेमारी की. जब रेड के लिए टीम घर पर पहुंची तो वहां ताला लगा हुआ था. इसके बाद चाबी आरोपी के एक रिश्तेदार के घर से मंगवाई और फिर खुलवाकर DRI टीम की मदद से सामान ज़ब्त किया. ये फ्लैट मेघ शाह नाम के शख़्स ने किराए पर लिया था. इसी की चौथी मंजिल पर उसका रिश्तेदार भी रहता है. उसे इस बारे में कोई जानकारी थी या नहीं, फिलहाल ये पता नहीं चल पाया है.

पुलिस के मुताबिक, DRI मेघ शाह के खिलाफ कस्टम एक्ट के तहत कार्रवाई करेगी. उसे पूछताछ के लिए भी बुलाया जाएगा. ATS से जुड़े सूत्रों का कहना है कि मेघ शाह और उसके पिता महेंद्र शाह शेयर बाज़ार में कारोबारी हैं. मुमकिन है कि वे लेन-देन शेल कंपनियों के ज़रिए करते हों. DRI अब जांच में ये पता करेगी कि ये सोना, लग्ज़री घड़ियां और कैश कहां से आया.
ये भी पढ़ेंः ED ने जॉर्ज सोरोस के फाउंडेशन से जुड़े NGOs पर क्यों मारे छापे?

जानकारी के मुताबिक, महेंद्र शाह मूल रूप से गुजरात के बनासकांठा जिले का रहने वाला है. लेकिन कई बरसों से मुंबई में बसा हुआ है. उसका कारोबार दुबई तक फैला हुआ है. वो दुबई आता-जाता रहता है. छापेमारी के बाद गुजरात ATS ने पूरा मामला DRI को सौंप दिया है और आगे की कार्रवाई DRI करेगी.
वीडियो: 'PM Modi अरब के शेखों, प्रिंस के लिए...', संसद में Imran Pratapgarhi ने ये क्या कह दिया?