पिछले दिनों गुजरात के सूरत के कामरेज इलाके से गुजरने वाली तापी नदी से एक शव बरामद हुआ. पता चला कि वो शव 'योगेश भाई' नाम के व्यक्ति का है. योगेश वराछा इलाके में ‘गिरिराज’ नाम के एक रेस्टोरेंट के मालिक (Surat Restaurant Owner Suicide) थे. उनकी पत्नी ने योगेश के मोबाइल में एक वीडियो देखा, जो उनका आखिरी वीडियो था. इसके बाद योगेश की पत्नी वारछा पुलिस थाने पहुंचीं. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके पति ने आत्महत्या की है और इसका सबूत उस फोन में है.
महिला ने रेस्टोरेंट मालिक को हनी ट्रैप में फंसा वसूले लाखों, परेशान हो शख्स ने दे दी जान
Surat Restaurant Owner Honey Trap: आत्महत्या से पहले रेस्टोरेंट मालिक ने बताया कि दो महिलाओं ने मिलकर उनको हनी ट्रैप में फंसाया. उन्होंने दो पुरुषों का भी जिक्र किया. आरोप लगाया कि उनसे लाखों रुपये वसूले गए.

दरअसल, योगेश ने उस वीडियो में अपने रेस्टोरेंट में काम करने वाली एक महिला के साथ तीन अन्य लोगों पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा कि उनके लिए काम करने वाली एक महिला ने उनको “हनी ट्रैप” में फंसाया और फिर ब्लैकमेल करके लाखों रुपये वसूले. योगेश ने कहा था,
मेरे रेस्टोरेंट में काम करने वाली एक महिला ने अपनी जेठानी के साथ मिलकर मुझे हनी ट्रैप में फंसाया. महिला की जेठानी इस घटना की मास्टरमाइंड थी. महिला की जेठानी और मैं साथ गए थे (कहीं बाहर). चार-पांच दिनों के बाद हम वापस आए. इसके बाद मेरे रेस्टोरेंट पर काम करने वाली महिला ने (इस घटना के आधार पर) मुझे ब्लैकमेल करना शुरू किया. उसने कहा कि अगर मैंने उसे पांच लाख रुपये नहीं दिए तो वो मुझे मार डालेगी और रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ करेगी. उसने मुझे मजबूर कर दिया और पैसे वसूल लिए.
ये भी पढ़ें: साल 2024 का सबसे बड़ा स्कैम, जिसने बड़े से बड़े यूट्यूबर को 'हनी-ट्रैप' कर दिया
योगेश की पत्नी ने इस मामले में रेस्टोरेंट में काम करने वाली महिला और उनकी जेठानी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. FIR में दो अन्य पुरूषों को भी आरोपी बनाया गया है. मृतक योगेश ने कहा था,
इन चारों ने मेरे बेटे और पत्नी को अकेला कर दिया. इस घटना के लिए ये चारों जिम्मेदार हैं. इनको सजा होनी चाहिए. इन्होंने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी. मेरे ऊपर कर्ज था जिसे मैं चुका रहा था.
सूरत पुलिस के ACP पीके पटेल ने बताया है कि एक्सटॉर्शन एक्ट (जबरदस्ती वसूली) और अन्य धाराओं के तहत इस मामले को दर्ज किया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.
वीडियो: पाकिस्तानी एजेंट के हनी ट्रैप में फंसे DRDO साइंटिस्ट, मिसाइल-ड्रोन की खुफिया जानकारी वॉट्सऐप कर दी