गुजरात के अमरेली जिले में एक शिक्षक पर 12 वर्षीय स्कूली छात्र का रेप करने का आरोप लगा है. बताया गया है कि टीचर ने एक बार नहीं बल्कि 4-5 बार छात्र के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए हैं. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ जारी है.
स्कूल का स्पोर्ट्स टीचर कर रहा था 12 साल के लड़के का रेप, मोबाइल में मिले गे सेक्स वीडियो
पीड़ित छात्र के पिता ने बताया कि आरोपी टीचर विशाल सावलिया ने उनके बेटे का कई बार यौन शोषण किया है. 7 जनवरी की रात आरोपी टीचर ने उनके बेटे को अपने कमरे में फोन का चार्जर देने के बहाने बुलाया था. और जब वो वहां गया तो उसके साथ टीचर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करने लगा.
.webp?width=360)
इंडिया टुडे से जुड़े बृजेश दोशी की रिपोर्ट के मुताबिक, ये मामला सावरकुंडला के एक स्कूल का है. पीड़ित छात्र के पिता ने आरोपी शिक्षक विशाल सावलिया के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. विशाल राजकोट का रहने वाला है.
शिकायत में पिता ने दावा किया कि स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर विशाल सावलिया ने उनके बेटे का कई बार यौन शोषण किया है. पिता का कहना है कि आरोपी ने चार-पांच बार उसके बेटे के साथ जबरदस्ती की है. छात्र के पिता ने एक घटना के बारे में भी बताया. उसके मुताबिक 7 जनवरी की रात आरोपी टीचर ने उनके बेटे को अपने कमरे में फोन का चार्जर देने के बहाने बुलाया था. और जब वो वहां गया तो उसके साथ टीचर ने जबरदस्ती की.
छात्र के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी टीचर विशाल को गिरफ्तार कर लिया. BNS की संबंधित धाराओं के साथ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के फोन से समलैंगिक संबंधों वाले कुछ अश्लील वीडियो के अलावा और भी चीजें मिली हैं.
पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि 12 वर्षीय छात्र स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता है. स्पोर्ट्स टीचर विशाल वहीं पर रेक्टर (सीनियर ऑफिशियल) भी है. इस वजह से सभी छात्र उसके मार्गदर्शन में रहते हैं. शिकायत के मुताबिक विशाल ने छात्र के साथ पहले भी इस तरह जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए थे. उसने छात्र को किसी को कुछ ना बताने को लेकर धमकी भी दी थी.
पुलिस अब मामले की जांच कर रही है. स्कूल प्रशासन से पूछताछ की जा रही है. वहीं पिता के साथ स्थानीय लोग भी टीचर के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं.
वीडियो: पत्नी से बिना सहमति यौन संबंध रेप नहीं, हाईकोर्ट ने आरोपी पति को किया बरी