गुजरात के वलसाड जिले में मंदिर में एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई. वो मंदिर परिसर में बैठ कर पूजा कर रहा था. तभी अचानक गिर जाता है. मंदिर परिसर में मौजूद लोगों ने उसे सीपीआर देकर बचाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे. इस घटना का वीडियो मंदिर परिसर में लगे CCTV कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मंदिर में शिवलिंग की पूजा करते हुए आया हार्ट अटैक, वहीं मौत हो गई, वीडियो वायरल
Gujarat News: वलसाड जिले के डंगूर स्थित महादेव मंदिर की घटना. पूजा कर रहा व्यक्ति अचानक गिर जाता है. वो वहीं दम तोड़ देता है.
घटना वलसाड जिले के पारनेरा डंगूर स्थित महादेव मंदिर की है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन-चार लोग मंदिर में पूजा कर रहे थे. इसी दौरान एक श्रद्धालु शिवलिंग के सामने झुकते ही अचानक जमीन पर गिर जाता है. आसपास मौजूद लोग उसे उठाने की कोशिश करते है. जब वह नहीं उठता तो उसे सीपीआर देने की कोशिश करते हैं. वे उसके हाथ पैर भी रगड़ते हैं. लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. बताया गया कि मंदिर परिसर में ही उसकी मौत हो गई.
मंदिर प्रतिदिन पूजा करने जाते थेहार्ट अटैक से मरने वाले श्रद्धालु का नाम किशोर भाई पटेल है. वो लंबे समय से प्रतिदिन पारनेरा पहाड़ी स्थित महादेव मंदिर में आरती के लिए जाते थे. मंगलवार, 19 नवंबर की सुबह महादेव की आरती के बाद शिवलिंग पर अभिषेक कर रहे थे. तभी उनको हार्ट अटैक आया, और उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में रामलीला चल रही थी, राम का किरदार निभा रहे शख्स को हार्ट अटैक आया, मौत हो गई
मंदिर में हार्ट अटैक से मौत का ये पहला मामला नहीं है. हाल में तेलंगाना के हैदराबाद में भी इसी तरह की घटना हुई. यहां विष्णुवर्धन नाम के एक शख्स की हनुमान मंदिर में परिक्रमा के बाद हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. वहीं बीती 11 नवंबर को काशी विश्वनाथ धाम में हार्ट अटैक आने से 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई थी. इसी तरह की एक और घटना वैष्णो देवी के पास हुई थी. यहां उत्तर प्रदेश से आया एक वृद्ध श्रद्धालु यात्रा के बाद मां चिंतपूर्णी मंदिर में दर्शन के लिए गया था. बताया गया कि थोड़ी देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ी. परिवार वाले उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वीडियो: मंदिर से घंटा चुराने वाले शख्स को संभल एसपी की चेतावनी, बोले-'अगली बार भेजे में गोली लगेगी'