गुजरात के कच्छ जिले में कथित तौर पर तीन नाबालिग दोस्तों ने 13 साल के बच्चे की चाकू मारकर हत्या कर दी. कहा जा रहा है कि मृतक का कसूर इतना था कि उसने आरोपी नाबालिगों को अपने फ्री-फायर गेम की ID देने से इनकार कर दिया था. इसी बात से नाराज तीनों आरोपियों ने उसे सुनसान जगह मिलने के लिए बुलाया. आरोप है कि इसके बाद चाकू से कई वार करके उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक बच्चे का वीडियो भी सामने आया है. उसके पूरे शरीर पर चाकू से लगे जख्म साफ दिख रहे हैं.
13 साल के लड़के ने मोबाइल गेम की ID नहीं दी, नाबालिग दोस्तों ने चाकुओं से गोदकर मार डाला
Gujarat News: गुजरात के कच्छ में कथित तौर पर फ्री-फायर गेम की ID देने से मना करने पर तीन नाबालिग दोस्तों ने 13 साल के बच्चे की चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस तीनों को गिरफ्तार करके पूछताछ कर रही है.
.webp?width=360)
इंडिया टुडे से जुड़े बृजेश दोशी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना मंगलवार, 11 मार्च की है. मृतक नाबालिग कच्छ जिले के रापर तालुका के बेला गांव का रहने वाला था. उसके भाई ने बताया कि वो अपने दोस्तों के साथ मोबाइल गेम खेल रहा था. तभी उसके तीन दोस्तों ने उससे फ्री फायर गेम की ID मांगी. जब प्रवीण ने इससे इनकार कर दिया. पीड़ित भाई का आरोप है कि इसके बाद आरोपी नाबालिगों ने उसकी हत्या की योजना बनाई.
रिपोर्ट के मुताबिक, तीनों नाबालिगों ने उसे झांसा देकर पास के बगीचे में बुलाया. इसके बाद एक ने उसको पकड़ लिया और कथित तौर पर बाकी दोनों साथियों ने चाकू से उसकी गर्दन, हाथ और पेट में कई वार कर दिए. मृतक के भाई जगदीश ने बताया कि वह पास के खेत में काम कर रहा था. भाई की चीख सुनकर वह वहां पहुंचा तो देखा कि तीनों आरोपी उसके भाई पर हमला कर रहे थे. जगदीश को देखते ही सभी आरोपी गांव की तरफ भाग गए.
इसके बाद जगदीश खून से लथपथ अपने भाई को अस्पताल लेकर गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस ने मृतक प्रवीण के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें- परीक्षा की तैयारी कर रहे युवक को रंग लगाने लाइब्रेरी पहुंचे, इनकार किया तो गला घोटकर मार डाला
कच्छ के SP सागर बाग़मार ने बताया कि बालासर पुलिस स्टेशन के बेला गांव में 11 मार्च की दोपहर चार लड़के गेम खेल रहे थे. फ्री फायर गेमिंग ऐप में उनके जो प्वाइंट बन रहे थे. उसे लेकर उनमें विवाद हुआ। उसके बाद आईडी देने को लेकर चारों में विवाद हुआ. तभी चार में से तीन लड़के ने उस पर हमला कर दिया. और उसकी मौत हो गई. उन्होंने आगे बताया कि मामले में तीनों नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि सभी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
वीडियो: Pune के बाद अब Washim में बलात्कार, नाबालिग से किया रेप, आरोपी फरार