The Lallantop

तालाब में डूबी बेटी को बचाने गए भाई और मां, उन्हें बचाने गए दो अन्य लोग भी डूबे, पांचों की मौत

परिवार के तीन सदस्य बकरी चराने गए थे. वापस आते समय बेटी का पैर फिसल गया जिससे वो तालाब में गिर गई. उसे बचाने के लिए भाई और मां तालाब में गए. लेकिन वे भी एक-एक कर पानी में डूब गए. बाद में उनको बचाने की कोशिश में दो अन्य लोग भी तालाब में उतरे, लेकिन वो भी डूब गए.

post-main-image
तालाब में डूबने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत (तस्वीर : इंडिया टुडे)

गुजरात के पाटण में एक परिवार के पांच लोगों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. बताया गया है कि परिवार का एक सदस्य पानी में डूबा था. उसे बचाने की कोशिश में बाकी सदस्य तालाब में गए थे. लेकिन उनमें से कोई जीवित नहीं लौटा. बाद में उनकी चप्पलों और बाकी बचे सामान के जरिये गांव वालों ने उनका पता लगाया. अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों को उनके शव सौंप दिए गए.

इंडिया टुडे से जुड़े ब्रिजेश जोश की रिपोर्ट के मुताबिक घटना पाटण जिले के वडावली गांव की है. रविवार, 9 फरवरी के दिन यहां रहने वाले एक परिवार के तीन सदस्य बकरी चराने गए थे. उनमें मां फिरोजा और उनका बेटा अब्दुल और बेटी मेहरा शामिल थे. परिवार के अन्य लोगों ने बताया कि वापस आते समय वो गांव के तालब के पास थे. तभी मेहरा का पैर फिसल गया जिससे वो तालाब में गिर गई. उसे बचाने के लिए भाई अब्दुल और मां फिरोजा भी तालाब में गए. लेकिन उन्हें पानी की गहराई का अंदाजा नहीं था. वे भी एक-एक कर पानी में डूब गए.

बाद में तीनों को बचाने की कोशिश में दो अन्य लोग सीमू और सोहिल भी तालाब में उतरे, लेकिन वो भी डूब गए.

इसे भी पढ़ें  - पत्नी के गहने गिरवी रख खरीदी पिस्तौल, फिर उसी से प्रेमिका और पति की कर दी हत्या

घटना के बाद देर रात गांव वालों को तालाब के बाहर चप्पलें और सामान से अनहोनी की आशंका हुई. इसके बाद सभी को तालाब से निकाल कर चाणस्मा रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. वहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया.

गांव के पटवारी ने इस घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी और मृतकों के परिवारों को सहायता देने की बात रखी. ग्रामीणों ने बताया कि तालाब की गहराई और उसकी सुरक्षा को लेकर पहले भी चिंता जताई जा चुकी थी, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है.

वीडियो: सैफ अली खान ने हमले से लेकर अस्पताल पहुंचने तक की कहानी सब कुछ विस्तार से बताया है