"जब दूल्हे राजा हों 'लूडो किंग'!" शादी-ब्याह से कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं. कभी दूल्हे की अतरंगी एंट्री की, कभी मेहमानों की नाराजगी की. कभी मामा का भांजी के ‘मायरा’ में करोड़ों चढ़ाना खबर बनती है तो कभी स्कॉर्पियो चढ़कर आ रही दुल्हन का चालान कटना. अब फिर से एक शादी की तस्वीर इंटरनेट के चक्कर काट रही है. विवाह की रस्में धूमधाम से चल रही थीं. शहनाइयों की धुन, मंत्रों की गूंज और चारों तरफ हंसी-खुशी का माहौल. लेकिन इस सबके बीच दूल्हा राजा मंडप में नहीं, मोबाइल स्क्रीन पर गोटियां दौड़ा रहे थे! जैसे कोई वर्ल्ड कप का फाइनल चल रहा हो. तस्वीर देख आप भी कहेंगे कि दूल्हे मियां ने सोच लिया था- शादी तो हो ही जाएगी, पहले 'लूडो किंग' का ताज अपने नाम कर लिया जाए!
शादी जरूरी या लूडो? ये दूल्हा रस्मों के बीच गोटियां खेल गया, तस्वीर वायरल
Wedding Viral Image: सोशल मीडिया पर शादी की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है. इसमें दूल्हा शादी के मंडप में बैठकर 'लूडो' खेलता दिख रहा है.
दरअसल X पर @Muskan_nnn नाम की एक यूजर ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, “भाई की अपनी प्राथमिकताएं हैं.”
पोस्ट की तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि दूल्हा अपने दो दोस्तों के साथ मंडप में बैठकर लूडो खेल रहा है. सेटअप देखकर लग रहा है कि ये घटना शादी के मंडप में हुई है. एक तरफ जहां हर कोई शादी की तैयारियों में जुटा है, वहीं दूल्हे राजा का पूरा ध्यान अपनी पीली गोटी पर है कि कहीं वह कट न जाए.
पीली गोटी के साथ लूडो में उतरा दूल्हा अपनी चाल चलता नजर आ रहा है. लेकिन इसी दौरान किसी ने उसकी फोटो खींच ली जो अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. लोग सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. संजीव नाम के X यूजर ने कॉमेंट किया,
“भाई ने सोचा लूडो खेलते-खेलते शादी कर लूं.”
रोहित सांगवान नाम के यूजर ने लिखा,
“इसका इंटरेस्ट शादी में नहीं लूडो में है.”
अभिनव प्रकाश ने अनुमान लगाते हुए लिखा,
“लगता है दुल्हन की एंट्री नहीं हुई थी.”
अरुण नाम के यूजर ने सब प्लानिंग के तहत बताते हुए लिखा,
“ऐसा जानबूझकर किया गया है. ताकि कुछ समय बर्बाद करने वाले लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट करें और शेयर करें”
क्या आपको भी लगता है कि ऐसा जानबूझकर वायरल होने के लिए किया गया या दूल्हे की प्राथमिकता वास्तविक है? हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं.
वीडियो: अनंत अंबानी की शादी में अटली ने बनाई फिल्म, अमिताभ बच्चन ने क्या काम किया?