The Lallantop

घोड़ी पर बैठे-बैठे दूल्हे की हो गई मौत, आया साइलेंट हार्ट अटैक!

Madhya Pradesh: श्योपुर जिले में एक शादी हो रही है. दूल्हा सज-धजकर घोड़ी पर सवार दुल्हन को लेने पहुंचा, लेकिन अचानक उसकी मौत हो गई. जहां शादी थी, अब वहां मातम पसरा है. हर कोई गमगीन है.

post-main-image
घोड़ी पर सवार दूल्हे की अचानक मौत हो गई. (India Today)

बैंड-बाजे की आवाज़ और दूल्हे के साथ नाचते-थिरकते बाराती. शादी का ये खुशनुमा महौल अचानक गमगीन हो जाता है. दुल्हन को लेने आया दूल्हा घोड़ी पर बैठा मौत के आगोश में समा जाता है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के श्योपुर (Sheopur) से यह दर्दनाक घटना सामने आई है. धूमधाम से शादी हो रही है, लेकिन घोड़ी पर सवार दूल्हे की अचानक मौत हो जाती है. जिस घर में खुशियां मनाई जा रही थीं, वहां मातम पसर गया. दूल्हा-दुल्हन का परिवार गम में डूबा है, और लोगों की आंखों में आंसू हैं.

आजतक से जुड़े खेमराज दूबे की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला मध्य प्रदेश के श्योपुर का है. शहर के पाली रोड पर मौजूद जाट हॉस्टल में एक शादी हो रही थी. दूल्हा प्रदीप जाट की बारात पहुंच चुकी थी. हर कोई खुश था और सब शादी की तैयारियों में लगे थे. घोड़ी पर सवार प्रदीप जाट स्टेज की तरफ जा रहे थे. तभी उनकी तबीयत बिगड़ गई.

पहले तो किसी को समझ नहीं आया, लेकिन जब दूल्हा लड़खड़ाने लगा तो बारातियों का ध्यान उस तरफ गया. हालत बिगड़ती देख बारातियों ने दूल्हे को घोड़ी से उतारा और जिला अस्पताल ले गए. अस्पताल में डॉक्टरों ने प्रदीप को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों की मानें तो प्रदीप की मौत की संभावित वजह साइलेंट हार्ट अटैक हो सकती है.

हालांकि, पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के असली कारण का पता लगेगा. प्रदीप की मौत की खबर सुनते ही दूल्हा-दुल्हन के परिवार में मातम छा गया. दुल्हन इंतज़ार करती रह गई. शादी में शामिल लोग भी इस घटना से हैरान रह गए.

ये भी पढ़ें:- सर्दियों में ज़्यादा हार्ट अटैक क्यों पड़ते हैं? डॉक्टर ने खोले राज़

म़तक प्रदीप जाट एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष भी रह चुके थे. इसलिए श्योपुर में वो एक जाना-पहचाना नाम थे.

वीडियो: महाकुंभ की भयानक भीड़ में मां से बिछड़ा बच्चा, सुरक्षाकर्मियों ने ये कर दिल जीता