उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में डिलीवरी के दौरान कथित तौर पर डॉक्टरों ने महिला के पेट में आधा मीटर लंबा कपड़ा छोड़ दिया. इस बात की जानकारी डेढ़ साल बाद सामने आई है. इस दौरान महिला लगातार पेट दर्द से जूझती रही. अब मामले में CMO ने जांच के आदेश दिए हैं.
नॉर्मल डिलीवरी बोल ऐन वक्त कर दी सर्जरी, डेढ़ साल बाद महिला के पेट से निकला कपड़ा
मामला 14 नवंबर 2023 का है. पीड़ित महिला को डिलीवरी के लिए ग्रेटर नोएडा के बेक्सन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. आरोप है कि डिलीवरी के दौरान डॉक्टरों ने महिला के पेट में आधा मीटर लंबा कपड़ा छोड़ दिया. इसकी जानकारी अब डेढ़ साल बाद सामने आई है.
.webp?width=360)
इंडिया टुडे से जुड़े अरुण त्यागी की रिपोर्ट के मुताबिक मामला 14 नवंबर, 2023 का है. पीड़ित महिला को डिलीवरी के लिए ग्रेटर नोएडा के बेक्सन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. परिजनों ने बताया कि शुरुआत में नॉर्मल डिलीवरी की बात कही गई. लेकिन बाद में डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने का फैसला लिया. ऑपरेशन के बाद महिला को स्वस्थ बताकर नवजात बच्चे के साथ डिस्चार्ज कर दिया गया.
लेकिन डिस्चार्ज होने के कुछ दिनों बाद ही महिला को पेट में लगातार तेज दर्द की शिकायत होने लगी. परिजनों के मुताबिक उन्होंने कई बार बेक्सन हॉस्पिटल जाकर डॉक्टरों से शिकायत की, लेकिन हर बार दर्द को 'मामूली' बताकर टाल दिया गया. महिला की लगातार बिगड़ती तबीयत को देखकर आखिरकार परिजन उसे ग्रेटर नोएडा के एक अन्य प्राइवेट अस्पताल ले गए. वहां विस्तृत जांच के बाद डॉक्टरों ने महिला के पेट में सर्जरी कराने की सलाह दी.
रिपोर्ट के मुताबिक ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने महिला के पेट से आधा मीटर लंबा कपड़ा निकाला. डॉक्टरों ने बताया कि कपड़ा ऑपरेशन के दौरान शरीर में ही छूट गया था. उन्होंने कहा कि अगर समय रहते यह सर्जरी नहीं होती तो महिला की जान भी जा सकती थी.
इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों के होश उड़ गए. उन्होंने बेक्सन हॉस्पिटल और ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. परिजनों ने हॉस्पिटल और डॉक्टर के खिलाफ जिला प्रशासन को शिकायत दर्ज करवाई है. महिला के पति विकास वर्मा ने बताया,
“डॉ. अंजना अग्रवाल के अनुसार यहां वाइफ की डिलीवरी कराने आए थे. पहले उनका ट्रीटमेंट नॉर्मल चल रहा था. इसके बाद उन्हें ऑपरेशन करने की बात कही गई. ऑपरेशन के बाद जब घर गए तब से लगातार पेट में दर्द रहने लगा. इस दौरान जब दूसरी जगह दिखाया तो पेट में आधा मीटर का कपड़ा निकला. मेरी शासन-प्रशासन से यही मांग है कि इस मामले में कार्रवाई हो.”
मामले पर गौतमबुद्धनगर के CMO नरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया, “हमें एक शिकायत प्राप्त हुई है. इसमें आरोप है कि एक महिला के ऑपरेशन के दौरान उसके पेट में शॉकर कपड़ा छोड़ दिया गया. यह एक गंभीर मामला है.”
अधिकारी ने आगे कहा कि इस शिकायत के आधार पर एक जांच कमेटी गठित कर दी गई है. जांच रिपोर्ट में अगर आरोप सही पाए जाते हैं, तो संबंधित अस्पताल और डॉक्टर के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी.
वीडियो: Blinkit के CEO से कुणाल कामरा ने डिलीवरी पार्टनर्स की सैलरी को लेकर घेरा, पब्लिक सपोर्ट में आ गई