उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ग्रेटर नोएडा में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई (Greater Noida road accident). जिनमें 3 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं. ये हादसा यमुना एक्सप्रेसवे पर हुआ. बताया गया कि एक वैगन आर कार, ख़राब खड़े ट्रक में पीछे से जा टकराई. कार में 5 लोग थे, जो एक ही परिवार के थे. पुलिस का कहना है कि सभी की मौत हो गई है. सभी के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
ग्रेटर नोएडा में भीषण सड़क हादसा, टक्कर के बाद कार का आगे वाला हिस्सा अलग, 5 लोगों की मौत
Greater Noida के Knowledge Park थाना क्षेत्र की ये घटना है. बताया गया कि Yamuna Expressway पर खड़े ट्रक में कार जा टकराई. पुलिस ने और क्या-क्या बताया है?
घटना नॉलेज पार्क, ग्रेटर नोएडा थाना क्षेत्र में हुई. इस सड़क दुर्घटना को लेकर ग्रेटर नोएडा के ADCP अशोक कुमार की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने बताया,
थाना नॉलेज पार्क के सेक्टर 146 में यमुना एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक ख़राब होकर खड़ा हुआ था. इस बीच, नोएडा से परी चौक की तरफ़ जाती एक वैगन आर कार आई. और उसने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. इससे कार ड्राइवर की मौक़े पर ही मौत हो गई. बाक़ी चार लोगों को इलाज़ के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
अशोक कुमार ने आगे बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. परिवार वालों की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. आगे जांच की जा रही है. पुलिस अधिकारियों ने ये भी बताया कि क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटा दिया गया है. पुलिस ने मौक़े पर पहुंचकर शांति बहाल कर ली है. यातायात सुचारू रुप से संचालित है. यानी सड़क पर आवाजाही हो रही है.
ये भी पढ़ें - पाकिस्तान: रेलवे स्टेशन पर बड़ा धमाका, 14 सैनिकों सहित 25 की मौत
वहीं, क्षतिग्रस्त कार और ट्रक के पीछे के हिस्से का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें देखा जा सकता है कि कार के परखच्चे उड़ गए हैं. ट्रक का पीछे वाला हिस्सा भी टूटा हुआ नज़र आ रहा है. सड़क हादसा इतना ज़बरदस्त था कि कार के आगे का पूरा हिस्सा ख़त्म हो गया.
दैनिक भास्कर की ख़बर के मुताबिक़, कार सवार लोग निठारी अस्पताल से दादरी थाना क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी जा रहे थे. बताया गया कि घटना 10 नवंबर की सुबह क़रीब 6 बजे की है. मृतकों में अमन, देवी सिंह, राजकुमारी, विमलेश और कमलेश शामिल हैं.
वीडियो: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में बड़ा सड़क हादसा, 12 की मौत