The Lallantop

गोरखपुर में बच्चों के अर्धनग्न शव मिलने से हड़कंप, किसी ने गला रेत कर की हत्या

मामला सहजनवां थाना क्षेत्र के सिसई भस्का गांव का है. 24 जनवरी की सुबह 10-11 बजे के बीच दोनों बच्चों के शव मिले. पुलिस ने बताया कि उनके हाथ-पैर बंधे हुए थे, मुंह में कपड़ा था, गला कटा हुआ था और उनके आधे शरीर पर कपड़ा नहीं था.

post-main-image
गोरखपुर में दो बच्चों की हत्या की गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. (फोटो-इंडिया टुडे)

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में दो बच्चों के अर्धनग्न शव मिलने से हड़कंप मच गया है (Gorakhpur Double Murder). आरोप लगाया गया है कि दोनों बच्चों की गला रेत कर हत्या की गई है. शव मिलने के वक्त उनके हाथ पैर बंधे हुए थे. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

मृतक बच्चों की हुई पहचान

इंडिया टुडे से जुड़े गजेंद्र त्रिपाठी की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला सहजनवां थाना क्षेत्र के सिसई भस्का गांव का है. 24 जनवरी की सुबह 10-11 बजे के बीच दोनों बच्चों के शव मिले. पुलिस ने बताया कि उनके हाथ-पैर बंधे हुए थे, मुंह में कपड़ा था, गला कटा हुआ था और उनके आधे शरीर पर कपड़ा नहीं था.

रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया,

"दोनों बच्चों की पहचान कर ली गई है. इसमें एक बच्चे का नाम प्रिंस है, जो कैंपियरगंज में रहता था. उसके पिता का नाम राकेश है. वहीं दूसरे बच्चे की पहचान अभिषेक के रूप में हुई है. अभिषेक धस्का का निवासी है. उसके पिता का नाम इंद्रेश है. दोनों बच्चे एक सफाईकर्मी के भतीजे और भांजे हैं."

गुरुवार से लापता थे बच्चे

दोनों बच्चे गुरुवार, 23 जनवरी की शाम से लापता थे. इसके बाद घरवालों ने उन्हें तलाशना शुरू किया. जब बच्चे कहीं नहीं मिले तो परिवार ने पुलिस थाने में FIR दर्ज कराई. इसके बाद उनकी खोज के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया. शुक्रवार सुबह दोनों के शव गांव में सरसों के एक खेत में मिले.

पुलिस डबल मर्डर केस की गुत्थी को सुलझाने के लिए जांच में जुट गई है. एसपी गौरव ग्रोवर ने बताया है, "इस मामले में मुकदमा दर्ज हो चुका है. पुलिस छानबीन कर रही है. जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे."

इस घटना के बाद से ग्रामीणों में काफी गुस्सा है. सभी जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़कर उन्हें कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं. वहीं, पुलिस ने इस मामले में ग्रामीणों से भी मदद करने की अपील की है. उन्होंने ग्रामीणों से कहा है कि कोई संदिग्ध गतिविधि उन्हें दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें. ताकि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके.

वीडियो: गोरखपुर में मिले मुस्लिम बीजेपी समर्थक ने योगी आदित्यनाथ पर क्या बता दिया?