उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में युवती से मिलने आए युवक का प्राइवेट पार्ट काट दिया गया. पीड़ित का नाम मिथुन है. घटना की रात वो अपनी मित्र के घर उससे मिलने पहुंचा था. वहां उसके भाइयों ने दोनों को पकड़ लिया. आरोप है कि इसके बाद उन्होंने ‘युवती के हाथों ही’ युवक का गुप्तांग कटवा दिया. मिथुन की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गोरखपुर में युवती से मिलने गया था युवक, भाइयों ने 'लड़की के हाथों' कटवा दिया गुप्तांग
पीड़ित के पिता का आरोप है कि जैसे ही मिथुन वहां पहुंचा लड़की के चारों भाईयों ने उसको पकड़ लिया. आरोप के मुताबिक, सभी ने पहले मिथुन के साथ मारपीट की, इसके बाद चारों ने उसके हाथ पैर पकड़ लिए और लड़की के हाथों ब्लेड के जरिए उसका गुप्तांग कटवा दिया.

घटना गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र की है. यहीं के सरैया बाजार गांव में मिथुन रहता है. उसकी उम्र 22 साल बताई जा रही है. युवती उसके घर के पास ही रहती है. इंडिया टुडे से जुड़े रवि गुप्ता की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों की पिछले दो साल से बातचीत चल रही थी. युवती पीड़ित से उम्र में आठ साल बड़ी है. मिथुन के पिता बसंत लाल ने बताया कि मंगलवार 15 अप्रैल की रात करीब एक बजे मिथुन खेत से वापस लौट रहा था. तभी उसे लड़की ने मिलने के लिए बुलाया.
पिता का आरोप है कि जैसे ही मिथुन वहां पहुंचा लड़की के चारों भाईयों ने उसको पकड़ लिया. आरोप के मुताबिक, सभी ने पहले मिथुन के साथ मारपीट की, इसके बाद चारों ने उसके हाथ पैर पकड़ लिए और लड़की के हाथों ब्लेड के जरिए उसका गुप्तांग कटवा दिया.
आरोपियों ने गंभीर हालात में मिथुन को उसके घर के बाहर फेंक दिया. बाद में गांव के ही एक लड़के ने मिथुन के घरवालों को इसकी सूचना दी. मिथुन को इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज लाया गया. परिवार वालों ने बताया कि डॉक्टरों ने टांके लगाए हैं, लेकिन बहुत अधिक खून बहने की वजह से वो बार बार बेहोश हो जा रहा है.
बसंत लाल ने बताया कि लड़की के घर वालों से उनका पुराना विवाद है जो पुलिस थाने तक जा पहुंचा था. उन्होंने आरोप लगाया, “इसके बाद भी लड़की ने मेरे बेटे को फंसाया. अभी मेरे बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है, हम लोग बहुत गरीब हैं और बहुत परेशान हैं.”
वही लड़की पक्ष की तरफ से भी पुलिस को शिकायत मिली है कि मिथुन रात में ‘जबरदस्ती’ घर में घुस गया था. इसके बाद उसने ‘गलत काम’ करने का प्रयास किया जिस पर लड़की ने उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया.
गोरखपुर के SP सिटी अभिनव त्यागी ने घटना की पुष्टि की है. मामले की जांच जारी है.
वीडियो: DU कॉलेज की प्रिंसिपल ने क्लास को गोबर से लीपा, तो DUSU अध्यक्ष ने उनके ऑफिस में गोबर फेंका