सोना माने गोल्ड वहां पहुंच गया है जहां वो कुछ लोगों को बहुत खुश करेगा तो अधिकतर लोगों को दुखी (Gold Crossed One Lakh). Gold का दाम 1 लाख के पार हो गया है. मतलब जो आपके पास है तो आपकी बल्ले-बल्ले. अगर नहीं है, तो… खैर, आपके दुखी होने या सुखी होने से सोने की चमक पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. इसलिए खबर जान लीजिए.
सोशल मीडिया कर रहा था पचास हजार के दावे, और सोना हो गया लाख के पार
Gold Price in India: 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम ₹1 लाख पर पहुंच गया है. इससे पहले 10 ग्राम सोने की कीमत ₹96,670 थी. आज इसमें ₹3,330 बढ़ गए तो पहली बार ₹1 लाख पार हो गया.

10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम ₹1 लाख पर पहुंच गया है. इससे पहले 10 ग्राम सोने की कीमत ₹96,670 थी. आज दाम ₹3,330 बढ़ गए तो पहली बार ₹1 लाख पार हो गया. मतलब जहां पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चलाई जा रही थी कि सोने के दाम गिरने वाले हैं. 50 हजार के अल्ले-पल्ले मामला अटक सकता है. मगर यहां तो सोना लखटकिया हो रहा है.
बात करें 18 कैरेट की तो उसका दाम 75 हजार प्रति 10 ग्राम है. 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम ₹91,600 चल रहा है. सोने में आई इस तेजी की सबसे बड़ी वजह अमेरिका की टैरिफ पॉलिसी या कहें ट्रंप टैरिफ को माना जा रहा है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत और चीन समेत दुनिया के कई देशों पर नया टैरिफ लगाया है. आशंका है कि इससे इकोनॉमी के बढ़ने की रफ्तार स्लो हो सकती है. ग्लोबल मंदी की आशंका भी बढ़ गई है. ऐसे में लोग सोने में अपना निवेश बढ़ा रहे हैं क्योंकि मंदी के समय सोने को सुरक्षित इनवेस्टमेंट माना जाता है.
दूसरा बड़ा कारण डॉलर के मुकाबले रुपैये का कमजोर होना भी है. ऐसा होने से सोने की कीमतों में तेजी आई है. जब रुपया कमजोर होता है तो इसे इंपोर्ट करने में ज्यादा पैसे खर्च होते हैं. अकेले इस साल रुपये में लगभग 4 फीसदी की गिरावट देखी गई है, जिससे सोने की कीमतों पर प्रेशर बढ़ गया है.
तीसरा कारण देश में फिर से शादियों का मौसम शुरू हो गया है. मतलब सोने के गहनों की मांग रॉकेट होने वाली है. मुंबई, दिल्ली और चेन्नई जैसे महानगरों में ऊंची कीमतों के बावजूद बिक्री में तेजी है. क्योंकि लोग सोने को निवेश और समृद्धि के साथ भौकाल का भी प्रतीक जो है.
वीडियो: दुबई से कितना सोना लाने पर तस्करी और कितने पर सजा नहीं? कौन बाहर से गोल्ड ला सकता है?